सोजत: खतरे का सबब बना टेलिफोन का खंभा हटाया गया,शहर से 20 किमी दूर बनेगा डंपिंग यार्ड।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। नागरिकों के लगातार दबाव के चलते दूर संचार विभाग हरकत में आया और स्वामी विवेकानंद मार्ग पर खतरे का सबब बना टेलिफोन का खंभा हटाया गया। दूर संचार विभाग के जेटीओ रमेश कुमार की पहल पर यह कार्य हुआ।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय श्री राम काम्प्लेक्स में वरिष्ठ नागरिक समिति सदस्यों द्वारा मंथन किया गया तथा प्रशासन की जानकारी में लाने के लिए उपखंड अधिकारी मासिंगा राम को ज्ञापन दिया गया।
मंथन बैठक में वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा ने सोजत क्लब के जीर्णोद्धार को लेकर चर्चा की तथा बताया कि कभी सोजत का गौरव रहा सोजत क्लब आज देखरेख के अभाव में उपेक्षित पड़ा है शहर की युवा प्रतिभाओं को खेल सुविधाएं मिल सके इसके लिए इसका जीर्णोद्धार आवश्यक है।

ओझा ने बताया कि विधायक श्रीमती शोभा चौहान से इस संबंध में वार्ता हो चुकी है तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि मार्च में वे अपने कोष से इसका कायाकल्प किया जाऐगा। उपस्थित सदस्यों ने चर्चा में निम्बली नाडी स्टेडियम के रख रखाव एवं वहां उगी हुई घास को काटने के लिए भी ध्यान आकृष्ट करवाया इसके बाद डम्पिंग यार्ड पर भी चर्चा हुई।
चेतन व्यास ने स्वामी विवेकानंद मार्ग पर 45 डिग्री तक झुक गए टेलिफोन के खंभे के कभी भी गिरकर खतरे का सबब बनने की ओर ध्यान आकृष्ट करवाते हुए शहर में कुछ स्थानों पर खतरे का सबब बनें विधुत पोल एवं बिजली के खंभों को हटाने एवं ठीक करवाने का सुझाव दिया उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद मार्ग पर टेलिफोन खंभे को लेकर दूर संचार विभाग सहित जिला प्रशासन एवं उपखंड प्रशासन को बार बार बताया गया तथा सोजत न्यूज सहित शहर के अन्य समाचार पत्रों में भी इस बाबत समाचार प्रकाशित करवाएं गए ।
व्यास ने बागेलाव नाडी, चामुंडा माता भाखरी एवं नदी में कचरे के ढेर से प्रदूषण एवं अन्य समस्याएं उत्पन्न होने की ओर भी ध्यान आकृष्ट करवाया जिसका उपस्थित सदस्यों ने अनुमोदन किया।
वहीं हितेंद्र व्यास ने शहर में अतिक्रमण पर रोक लगाने एवं यातायात व्यवस्था सुचारू करवाने संबंधी समस्या पर ध्यान आकृष्ट करवाया वही श्याम लाल परिहार एवं मोहनलाल ने नाबालिग किशोरो द्वारा बिना साइलेंसर लगी मोटर साइकिलों को लापर वाही पूर्वक चलाते हुए दुर्घटनाएं कारित होने की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लगाने की मांग की वहीं रशीद गोरी, गोरधन लाल गहलोत,हीरालाल आर्य अशोक सैन राधा किशन गहलोत,शिव नारायण शर्मा ने अन्य समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट करवाया।
उपखंड अधिकारी से सौहार्द पूर्ण वार्ता..
मंथन बैठक के बाद ज्ञापन तैयार किया गया तथा प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा की अगुवाई में उपखंड अधिकारी मासिंगा राम जांगिड़ से मिला जहां उन्होंने धैर्य पूर्वक प्रतिनिधि मंडल की बात सुनी सोजत क्लब के शीघ्र सुधार सहित अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
हवाई पट्टी की वजह से डंपिंग यार्ड शहर से दूर..
उपखंड अधिकारी मासिंगा राम जांगिड़ ने बताया कि सोजत में हवाई पट्टी के कारण नोरम्स के चलते 20 किमी दूर प्रस्तावित है नगर पालिका द्वारा इसका शीघ्र ही निर्माण करवाया जाऐंगा। डंपिग यार्ड के चलते पक्षियों के विमान से टकरा कर हादसों की संभावना रहती है अतः इसे हवाई अड्डे,हवाई पट्टी से दूर बनाया जाता है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि सोजत हवाई पट्टी भविष्य में हवाई अड्डे के रूप में विकसित हो सकती हैं।
आखिर दूर संचार विभाग आया हरकत में..
लगातार दबाव एवं निरंतर सोजत न्यूज द्वारा समाचार प्रकाशन के बाद बुधवार को दूर संचार विभाग के कार्मिक स्वामी विवेकानंद मार्ग पहुंचें तथा खतरे का सबब बनें टेलिफोन के खंभे को सावधानी से हटाया गया और इस क्षेत्र मे सम्भावित खतरे का सबब बने इस खम्बे को हटाया गया।



