सोजत में 17 दिसंबर को भव्य रूप से मनाया जाएगा पेंशनर्स डे, तैयारियां जोरों पर,कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि होगे पूर्व काबिना मंत्री और सोजत विधायक।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। स्थानीय पेंशनर समाज भवन में पेंशनर्स डे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा सोजत के तत्वावधान में आगामी 17 दिसंबर को पेंशनर समाज सभागार, कचहरी परिसर सोजत में प्रातः 11 बजे पेंशनर्स डे का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती शोभा चौहान होंगी, जबकि अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे करेंगे।
उपशाखा अध्यक्ष लालचंद मोयल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कार्यक्रम में पेंशनरों के हितों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। साथ ही बैंक से संबंधित पेंशनरों की समस्याओं को लेकर बैंक विशेषज्ञों एवं अन्य विषय विशेषज्ञों की वार्ताएं भी आयोजित की जाएंगी।
आयोजन की तैयारियों में अध्यक्ष मोयल के नेतृत्व में रामस्वरूप भटनागर, सत्तु सिंह भाटी, मदनलाल चौहान, अशोक सैन, चेतन व्यास, हनुवंत सिंह आशिया, शिवलाल जोशी, रशीद गोरी, महेंद्र माथुर सहित अनेक पेंशनर सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा सोजत द्वारा पेंशनरों के हित में निरंतर सराहनीय सेवाएं दी जा रही हैं।
इनमें पारिवारिक पेंशन से संबंधित सहयोग, मातृ-शिशु दुग्धपान कक्ष, डायलिसिस कक्ष की सुविधा, वार्षिक उत्सव, रोडवेज पास हेतु शिविर, नेत्र परीक्षण शिविर, आयुर्वेद शिविर, मूक पशु-पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र की व्यवस्था, कोविड काल में सेवा कार्य तथा जीवित प्रमाणपत्र तैयार करने में सहयोग शामिल है।
पेंशनर्स डे के इस आयोजन को लेकर पेंशनरों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।



