सोजत। सेवा भारती का सेवा अभियान: सोजत में जरूरतमंद बच्चों को 250 स्वेटर वितरित।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। कड़ाके की ठंड को देखते हुए सेवा भारती संस्थान, सोजत खंड द्वारा संचालित बाल संस्कार केंद्रों पर सेवा कार्य का आयोजन किया गया। इस दौरान लोहार कॉलोनी एवं हरिजन बस्ती स्थित बाल संस्कार केंद्रों में अध्ययनरत जरूरतमंद बच्चों को 250 स्वेटर वितरित किए गए।
स्वेटर वितरण का यह सेवा कार्य भामाशाह श्री श्रीराम जी कच्छावा (श्रीराम ट्रांसपोर्ट) के सौजन्य से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम सोजत खंड संयोजक श्री कालूराम देवड़ा की प्रेरणा तथा जिला प्रभारी श्री अमर सिंह और बस्ती शिक्षक श्री प्रेमचंद परिहार के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती नजर आई।
इस अवसर पर श्री मनोज कुमार, संतोष रल, भीखारामजी ढझा, गोपाल चांडाल, अशोक ढजा, गणपति ढजा, किशोर एवं संजू घावरी उपस्थित रहे। बस्ती संचालिका श्रीमती नेतल, श्रीमती कैलाश देवी एवं गेंदा बाई भील ने बच्चों को अच्छे संस्कार अपनाकर देश का सुयोग्य नागरिक बनने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम के अंत में भामाशाह श्रीराम कच्छावा ने भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा कार्यों में निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया।



