सोजत: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेहड़ा बेरा में समाज सेवा शिविर के तहत रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेहड़ा बेरा में समाज उपयोगी उत्पादकता कार्य शिविर एवं समाज सेवा शिविर के अंतर्गत विभिन्न रचनात्मक एवं प्रेरणादायक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप सैनी के मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिलीप सैनी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने कौशल का विकास कर अपने भीतर छुपी प्रतिभा को निखारना चाहिए। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को अपने आसपास के पर्यावरण के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बालिकाओं ने उत्कृष्ट रंगोली एवं आकर्षक आकृतियां बनाकर अपनी कला, सृजनशीलता एवं रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर श्रीमती प्रमिला श्रीमाली ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए प्लास्टिक कचरे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर प्लास्टिक या उसमें बची खाद्य सामग्री नहीं फेंकनी चाहिए, क्योंकि इससे पर्यावरण प्रदूषण के साथ-साथ गौवंश को भी नुकसान पहुंचता है।
कार्यक्रम में प्रमिला श्रीमाली, निलीमा त्रिपाठी, गणकी चौधरी, गरिमा सहित अन्य अध्यापिकाओं ने छात्राओं को रंगोली कला एवं रंगों के सामंजस्य की जानकारी दी। वहीं अध्यापक भरत कुमार, जगदीश चन्द्र, भूपेंद्र कुमार एवं सुरेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को जीवन उपयोगी टिप्स देते हुए कबाड़ से जुगाड़ की कला, पर्यावरण संरक्षण तथा मौसम जनित बीमारियों से बचाव के उपाय बताए।
शिविर के दौरान कई छात्र-छात्राओं ने रोचक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा एवं खेल कौशल का परिचय दिया। कार्यक्रम से विद्यार्थियों में रचनात्मकता, सामाजिक चेतना एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता देखने को मिली।



