सोजत: बार एसोसिएशन सोजत की नवीन कार्यकारिणी का स्नेह मिलन समारोह आयोजित, विभिन्न समितियों का किया गठन।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। आज बार एसोसिएशन सोजत के सभागार में नवीन कार्यकारिणी द्वारा स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अपर जिला न्यायाधीश महोदय श्री दिनेश जी गढ़वाल अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट साधना सिंह जी, न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय शिवदान जी चौधरी एवं अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय अनुराधा जी दाधीच बार एसोसिएशन अध्यक्ष देवेंद्र व्यास की गरिमाई उपस्थिति रही।

साथ ही बार एसोसिएशन सोजत के उपाध्यक्ष घेवर राम गहलोत, सचिव जितेंद्र परिहार , सहसचिव राहुल सिंघाड़िया , कोषाध्यक्ष पुनीत दवे , पुस्तकालय सचिव सचिन ईचरसा एवं समस्त वरिष्ठ श्रेष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में नवीन कार्यकारिणी द्वारा स्नेह मिलन के साथ ही निर्वाचन अधिकारियों एवं पूर्व बार कार्यकारिणी के सदस्यों का अभिनंदन सम्मान किया गया तथा न्यायलेश्वर महादेव मंदिर निर्माण हेतु श्री सुरेंद्र वैष्णव एडवोकेट का अभिनंदन सम्मान किया गया बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संरक्षक कमेटी ,निर्माण कार्य निरीक्षण कमेटी ,प्रशासनिक एवं अनुशासनात्मक कमेटी ,तथा महिलाओं हितों हेतु आंतरिक समिति का गठन किया गया।
संरक्षक समिति में श्री सुखदेव जी चारण , श्री जीवराज सिंह जी लखावत, श्री ताराचंद जी टांक , श्री आनंदीलाल जी भाटी, श्री ताराचंद जी भाटी श्री गजेंद्र कुमार मेहता ,श्री मोती सिंह जी राजपुरोहित निर्माण कार्य निरीक्षण समिति में श्री मोती सिंह जी राजपुरोहित श्री भवानी सिंह जी जैतावत, श्री राजेंद्र जी चौधरी श्री दशरथ सिंह जी एवं वर्तमान कार्यकारिणी ,प्रशासनिक एवं अनुशासनात्मक समिति में श्री जीवराज सिंह जी लखावत श्री आनंदीलाल जी भाटी ,श्री देवाराम जी परिहार, श्री राजेश जी चौधरी, श्री सुरेंद्र जी वैष्णव।
वर्तमान कार्यकारिणी के तमाम सदस्यगण महिलाओं हेतु हेतु आंतरिक समिति में श्री संगीता जी सिंघवी ,श्री सविता जी राजपुरोहित, श्री पूजा सोलंकी ,श्री नीलम सोनी , टोनू चौहान को सम्मिलित किया गया कार्यक्रम में कार्यकारिणी का विस्तार कर नवीन कार्यकारिणी में सभी का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष देवेंद्र जी व्यास ने की तथा मंच संचालन सुनील जी दवे व पंकज जी त्रिवेदी ने किया।



