
अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। पंचायत 22 खेड़ा मेड़तिया सिलावट समाज खेड़ा सोजत सिटी धड़ा नंबर–2 के चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में पूरी की गई, जिसमें समाज के विभिन्न पदों पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
चुनाव में ठेकेदार मोहम्मद मन्सूर अत्तारी को अध्यक्ष, वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार अब्दुल समद राही को सचिव तथा अब्दुल खालिद टांक को केशियर नियुक्त किया गया।

वहीं मोहम्मद वाजिद टांक को उपाध्यक्ष, मोहम्मद साजिद टांक को सह सचिव एवं पार्षद मोहम्मद शहजाद को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नव नियुक्त पदाधिकारियों के चयन पर समाजजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर अब्दुल रशीद पप्सा, अब्दुल अव्वल टांक, मोहम्मद माजिद, वसीम अकरम, जावेद राही, मोहम्मद इम्तियाज़ राही, मोहम्मद अवेस, मोहम्मद अरवेज सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समाज के वरिष्ठजनों ने आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी समाज के विकास, एकता और सामाजिक गतिविधियों को और अधिक मजबूत करने की दिशा में प्रभावी कार्य करेगी।



