सोजत:दिव्यांग सरोकारों की बुलंद आवाज बने पत्रकारों का सक्षम संस्था ने किया सम्मान।

वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। लोकतंत्र के सजग प्रहरी एवं समाज के चौथे स्तंभ के रूप में सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले मीडिया कर्मियों का सक्षम संस्था की ओर से सम्मान किया गया।
कृषि मंडी रोड स्थित वृद्धावस्था आश्रम में आयोजित सम्मान समारोह में दिव्यांगजनों की जनसमस्याओं को उजागर करने तथा सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने वाले पत्रकारों का बहुमान किया गया।

इस अवसर पर ओमनारायण पाराशर, चेतन व्यास, अशोक खींची, धन्नाराम परिहार, प्रकाश राठौड़, गजेन्द्र गहलोत, अब्दुल समद राही, संजय परिहार, अकरम खान, आमिर रजा एवं दिनेश सोलंकी को उपरना पहनाकर एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में सक्षम के स्थानीय संरक्षक अनोपसिंह लखावत, प्रांत सचिव सुरेश मेवाड़ा, जिला अध्यक्ष मनोहर जोशी, जिला सचिव पंकज सैन, चैरेवेती प्रभारी झालाराम देवासी, रवि मेवाड़ा एवं गायत्री मेवाड़ा उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने मीडिया की सकारात्मक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर दिव्यांगजनों की आवाज को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया का योगदान अतुलनीय है।



