सोजत में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच आज।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत आज 29 दिसंबर 2025 को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक राजकीय रघुनाथ जैन स्मृति चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सकीय परामर्श का आयोजन किया जाएगा।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शिविर में डॉ. देवी सिंह चौधरी, डॉ. अशोक गहलोत तथा डॉ. पुष्पेंद्र सिंह (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया जाएगा। इसके साथ ही श्रीमती भावना (नर्सिंग ऑफिसर), तकनीकी सहायक भगाराम जयपाल एवं आरएमएनसीएच परिवार कल्याण काउंसलर नरेश कुमार जोशी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
अभियान का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित जांच कर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना तथा सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देना है। गर्भवती महिलाओं से अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ लेने की अपील की गई है।



