सोजत

सोजत में युवाओं की पहल: “नवों सोजत” का गठन, नववर्ष पर ‘दारू से नहीं, दूध से करें शुरुआत’ नशा मुक्ति एंव स्वछता अभियान का ऐलान

अकरम खान की रिपोर्ट।

सोजत। नगरपालिका परिसर में आज सोजत ब्लॉक के युवाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से नवगठित समूह का नाम “नवों सोजत – सकारात्मक बदलाव की एक पहल” तय किया गया। बैठक में समाज में व्याप्त नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए नए वर्ष से इसके विरुद्ध जन-जागरूकता की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में तय किया गया कि नववर्ष पर समूह का पहला कार्यक्रम “दारू से नहीं, दूध से करें शुरुआत” अभियान के रूप में आयोजित किया जाएगा। समूह प्रमुख दिनेश उज्जवल ने बताया कि प्रारंभिक विचार सिटी में रैली निकालने का था, लेकिन समय की कमी और समूह के हाल ही में गठन के कारण यह फिलहाल संभव नहीं हो सका। हालांकि, नववर्ष की पूर्व संध्या पर इस कार्यक्रम के तहत रैली निकालने को लेकर आगे विचार-विमर्श किया जाएगा।

नशा मुक्ति के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह भी प्रस्ताव रखा गया कि प्रातः कचरा संग्रहण वाहनों में बजने वाले ऑडियो सिस्टम के माध्यम से नशा मुक्ति संबंधी संदेश प्रसारित किए जाएं। कुछ सदस्यों ने कम संसाधन और सीमित समय को देखते हुए इसे टालने का सुझाव दिया, लेकिन अधिकांश साथियों का मत था कि किसी भी सकारात्मक परिवर्तन के लिए शुरुआत आवश्यक है। इसी भावना के साथ निर्णय लिया गया कि दूध वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों के करकमलों से कराया जाएगा। कार्यक्रम की विस्तृत योजना बनाकर समूह के सदस्यों के साथ साझा की जाएगी।

बैठक में भविष्य की कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई। इसके तहत सफाई कर्मियों के क्षमतावर्धन हेतु कार्यशालाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह कार्य दो स्तरों पर किया जाएगा—पहला, प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन और दूसरा, उनके साथ मिलकर योजनाओं का व्यावहारिक क्रियान्वयन। उद्देश्य यह रहेगा कि केवल कचरा साफ करने तक सीमित न रहकर कचरा कम उत्पन्न हो और व्यवस्थित रूप से आए, इसके लिए नागरिकों के व्यवहार एवं आदतों में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

गौरतलब है कि “नवों सोजत” समूह के अधिकांश सदस्य सोजत के सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं और समय-समय पर क्षेत्र की समस्याओं को आमजन तक पहुंचाते रहे हैं।

आज की बैठक में दिनेश उज्ज्वल, विक्रम सिंह, सांवल प्रभात व्यास, टीना चौहान, परीक्षित सान्दू, मनीष कुमार, आशीष महावर, गोविंद चौहान, निर्मलदास वैष्णव, शिवम बिष्ट, आमीर रज़ा, अकरम खान सहित अन्य साथियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई और सकारात्मक सुझाव साझा किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

AdBlock निष्क्रिय करें

प्रिय उपयोगकर्ता,

कृपया बेहतर अनुभव के लिए अपना AdBlock बंद (Deactivate) करें।

हमारी वेबसाइट को चलाने और आपको मुफ़्त सामग्री प्रदान करने में विज्ञापनों की सहायता होती है।

कृपया AdBlock को बंद करके पेज को रिफ्रेश करें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

धन्यवाद! 🙏