पाली

सरदार समंद। नौगज पीर दरगाह पर 70वां दो दिवसीय उर्स श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न,हुआ शानदार कव्वाली प्रोग्राम।

अकरम खान की रिपोर्ट।

पाली।सरदार समंद ग्राम पंचायत सीमा में स्थित नौगज पीर बाबा उर्फ सैयद सहाबुद्दीन बाबा रह.अ. की दरगाह पर 70वां दो दिवसीय उर्स श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।

उर्स की शुरुआत मंगलवार शाम नमाज अदा करने के साथ हुई। इसके बाद महफिले मिलाद और तकरीर का आयोजन किया गया, जिसमें पगड़ीबंद व मेहमान कव्वाल सलीम राजा(मुम्बई) ने रातभर कव्वालियां पेश कर जायरीनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बुधवार सुबह से उर्स का कार्यक्रम पूरे जोश के साथ शुरू हुआ, जो देर रात तक चला। इस दौरान दरगाह परिसर में मेला लगा, जहां खिलौनों, मनोरंजन सामग्री, विभिन्न व्यंजनों और घरेलू सामान की दुकानों पर जमकर भीड़ रही। उर्स में पहुंचे बच्चों और महिलाओं ने खरीदारी का आनंद लिया।

जायरीनों ने नौगज पीर की मजार पर अकीदत के फूल अर्पित कर चादर व चूरमा चढ़ाया तथा अमन-चैन की दुआ मांगी।

बुधवार रात आयोजित कव्वाली कार्यक्रम में कव्वालों ने “मुकद्दर में तेरे ये दौलत नहीं है…” जैसी कव्वालियां प्रस्तुत कर भाईचारे और धार्मिक एकता का संदेश दिया।

देर रात मौसम के मिजाज में बदलाव के चलते अचानक हुई बारिश से कार्यक्रम कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। बारिश से बचने के लिए जायरीनों को इधर-उधर शरण लेनी पड़ी।

गुरुवार सुबह कुल की रस्म के तहत नमाज अदा की गई, जिसके साथ उर्स का विधिवत समापन हुआ।

इस अवसर पर सदर नूर मोहम्मद पठान, नायब सदर हाजी अल्लाबक्स, जनरल सेक्रेटरी जहीर मकरानी, सुमारखान पठान सहित दरगाह कमेटी के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में जायरीनो कि उपस्थित दर्ज कि गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

AdBlock निष्क्रिय करें

प्रिय उपयोगकर्ता,

कृपया बेहतर अनुभव के लिए अपना AdBlock बंद (Deactivate) करें।

हमारी वेबसाइट को चलाने और आपको मुफ़्त सामग्री प्रदान करने में विज्ञापनों की सहायता होती है।

कृपया AdBlock को बंद करके पेज को रिफ्रेश करें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

धन्यवाद! 🙏