सोजत “वरिष्ठ नागरिक समिति के साथ”- ऑन जॉब ट्रेनिंग में छात्राओं ने देखा राजकीय चिकित्सालय का मानवीय और स्वच्छ चेहरा।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। वरिष्ठ नागरिक समिति सोजत के प्रतिनिधि मंडल के साथ स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने ऑन जाॅब ट्रेनिंग के तहत राज.चिकित्सालय परिसर में स्थित मोर्चरी,शिव वाटिका,शिव मंदिर, प्रतीक्षालय के साथ आक्सीजन प्लांट तथा ऑक्सी-पार्क का अवलोकन किया।
अवलोकन के समय वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष सुरेश ओझा, मोर्चरी इंचार्ज चैनाराम चौधरी,हेल्थ केयर प्रशिक्षक जितेंद्र, वरिष्ठ अध्यापक मांगीलाल, डाॅ. रशीद ग़ौरी, मोहनलाल राठौड़, फ़ौजी अशोक सेन, श्यामलाल परिहार उपस्थित थे। इस मौके पर छात्राओं ने बताया कि मोर्चरी के प्रति हम सोचती थीं कि वहां गंदगी व बदबू होगी लेकिन यह स्थान सुंदर, आकर्षक और पिकनिक स्पॉट की तरह दिखाई दे रहा है।
यहां गंदगी – बदबू का नामोनिशान नहीं है। शिव वाटिका,शिव मंदिर, प्रतीक्षालय व डीप-फ्रीज की व्यवस्था देखकर छात्राओं ने प्रसन्नता व्यक्त की।
उपस्थित छात्राओं को ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन उत्पादन एवं सप्लाई प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी प्लांट के टेक्नीशियन ने दी।
इसके साथ ही छात्राओं ने आक्सी पार्क का भ्रमण कर अवलोकन किया। इस अवसर पर राबाउमावि सोजत की छात्रा सुश्री कृष्णा,अंजली सांखला, मुस्कान,फिरदोस सहित 30 छात्राएं उपस्थित थीं।



