
✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत/जयपुर।
नववर्ष 2026 के स्वागत में राजस्थानवासियों ने जश्न ऐसा मनाया कि आबकारी विभाग के रिकॉर्ड ही टूट गए। 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को प्रदेशभर में करीब 119 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री दर्ज की गई, जो अब तक का सबसे बड़ा न्यू ईयर कलेक्शन माना जा रहा है।
हर जिले में छलकी जाम, ठेकों पर रही भारी भीड़
जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, सोजत , पाली,बीकानेर सहित लगभग सभी जिलों में शराब के ठेकों पर दिनभर और देर रात तक भीड़ उमड़ी रही। कई जगहों पर तो हालात ऐसे रहे कि स्टॉक खत्म होने से पहले ही अतिरिक्त सप्लाई मंगानी पड़ी।
राजधानी जयपुर रहा सबसे आगे
आंकड़ों के अनुसार, शराब बिक्री में राजधानी जयपुर सबसे आगे रही, जहां अकेले करोड़ों रुपये की शराब बिकी। इसके बाद जोधपुर, उदयपुर और कोटा जैसे बड़े शहरों का नंबर रहा। पर्यटन स्थलों पर बाहरी पर्यटकों की मौजूदगी ने भी बिक्री को काफी बढ़ाया।
प्रीमियम शराब की डिमांड सबसे ज्यादा
इस बार खास बात यह रही कि केवल सस्ती शराब ही नहीं, बल्कि प्रीमियम ब्रांड, विदेशी शराब और बीयर की मांग भी जबरदस्त रही। न्यू ईयर पार्टियों, होटलों, रिसॉर्ट्स और क्लबों में महंगी शराब जमकर परोसी गई।
आबकारी विभाग के लिए खुशखबरी
आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, न्यू ईयर पर हुई रिकॉर्डतोड़ बिक्री से सरकारी राजस्व में भारी इजाफा हुआ है। विभाग का मानना है कि यह कलेक्शन चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों को पूरा करने में मददगार साबित होगा।
सख्ती के बावजूद नहीं रुका जश्न
हालांकि नए साल के जश्न को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की ओर से ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवरस्पीड और कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त इंतजाम किए गए थे। कई जगहों पर चालान काटे गए, फिर भी शराब की बिक्री पर कोई खास असर नहीं पड़ा।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अत्यधिक शराब सेवन को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि जश्न के नाम पर सेहत से खिलवाड़ करना ठीक नहीं है। उन्होंने लोगों से संयम बरतने और सुरक्षित तरीके से उत्सव मनाने की अपील की है।
कुल मिलाकर, राजस्थान में न्यू ईयर का जश्न इस बार 119 करोड़ की शराब बिक्री के रिकॉर्ड के साथ इतिहास में दर्ज हो गया।



