
अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। आगामी अप्रैल माह में जैन भागवती दीक्षा ग्रहण करने जा रही मुमुक्षु दीक्षार्थी बहिन अंजू जैन का वरघोड़ा रविवार को सोजत शहर में धूमधाम से निकाला जाएगा। इस अवसर पर बहिन की खोल भराई का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सोजत के अध्यक्ष ललित पगारिया एवं पदम धोका ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार प्रातः दादावाड़ी से वरघोड़ा रवाना होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कोट के मोहल्ले स्थित बड़ा जैन स्थानक पहुंचेगा।
श्रावक संघ के राजेश कोरीमुथा के अनुसार बड़ा जैन स्थानक में मुमुक्षु दीक्षार्थी बहिन अंजू जैन की विधिवत खोल भराई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मुमुक्षु दीक्षार्थी बहिन अंजू जैन महा सती राजमती जी के सानिध्य में आगामी अप्रैल माह में जैन भागवती दीक्षा ग्रहण करेंगी। इस अवसर को लेकर जैन समाज में उत्साह का माहौल है।



