सऊदी कमाने गया पति, पीछे से पत्नी 3 साल छोटे भांजे संग फरार—10 लाख कैश और जेवर भी ले गई, 3 साल की मासूम बेटी को छोड़ गई,मम्मी कहां है…’ पूछती रहती है मासूम बेटी

✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
देवरिया (उत्तर प्रदेश):
रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला देवरिया जिले से सामने आया है, जहां रोज़गार के लिए सऊदी अरब गए एक युवक की गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी अपने ही 3 साल छोटे मुंहबोले भांजे के साथ फरार हो गई। आरोप है कि महिला घर से करीब 10 लाख रुपये नकद और कीमती जेवरात भी समेट ले गई, जबकि सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि वह अपनी 3 साल की मासूम बेटी को अकेला छोड़ गई।
24 दिसंबर को घर से गायब हुई पत्नी, 29 दिसंबर को सऊदी से लौटा पति
यह घटना 24 दिसंबर 2025 की बताई जा रही है। पत्नी के फरार होने की सूचना पति मन्नू गुप्ता (31) को उसके भाई ने फोन पर दी। खबर सुनते ही मन्नू 29 दिसंबर को सऊदी अरब से देवरिया पहुंचा। घर पहुंचते ही जब उसने अपनी मासूम बेटी को बेसहारा देखा तो वह फूट-फूटकर रो पड़ा।
इसके बाद मन्नू ने रविवार को बनकटा थाने में अपनी पत्नी पूजा देवी और उसके कथित प्रेमी चंदन गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया। यह पूरा प्रकरण जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर गांव का है।
4 साल पहले हुई थी शादी, 2 साल से चल रहा था अफेयर
पीड़ित मन्नू गुप्ता ने बताया कि उसकी शादी 4 साल पहले पूजा देवी से हुई थी। दोनों की 3 साल की एक बेटी है। मन्नू शादी से पहले ही सऊदी अरब की एक कंपनी में मैकेनिक के पद पर कार्यरत था और हर महीने पत्नी को खर्च के लिए पैसे भेजता था।
मन्नू का आरोप है कि पूजा देवी का उसके मुंहबोले भांजे चंदन गुप्ता से पिछले 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार के लोगों ने पहले भी दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था, लेकिन समझाने के बावजूद दोनों के संबंध नहीं टूटे।
बेटी के भविष्य के लिए जोड़े थे 10 लाख, पत्नी सब लेकर फरार
मन्नू ने बताया,
> “मैंने अपनी बेटी के भविष्य के लिए करीब 10 लाख रुपये जोड़कर रखे थे। पत्नी घर से भागते समय वो रकम और जेवर सब लेकर चली गई। मेरी कमाई का पैसा भी वह अपने बॉयफ्रेंड पर खर्च करती थी।”
उसका कहना है कि दोनों सोशल मीडिया पर साथ की तस्वीरें भी पोस्ट करते थे।
> “मैंने पत्नी से बहुत मिन्नतें कीं, बेटी की दुहाई दी, लेकिन उसने एक बार भी नहीं सोचा। उसने मेरी और मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी।”
‘मम्मी कहां है…’ पूछती रहती है मासूम बेटी
इस घटना का सबसे दर्दनाक पहलू मासूम बच्ची की हालत है। मन्नू के अनुसार, बेटी लगातार रोती रहती है और बार-बार पूछती है—
“मम्मी कहां है?”
घर का माहौल ठीक न होने के कारण फिलहाल बच्ची को रिश्तेदार के घर भेज दिया गया है। गांववालों का कहना है कि इस तरह छोटी बच्ची को छोड़कर जाना अमानवीय और निंदनीय है।
मायके वालों का दावा—खुद भी तलाश कर रहे हैं बेटी को
पूजा देवी का मायका सिसवनिया गांव में है, जो सोहनपुर से करीब 16 किलोमीटर दूर है। पूजा के भाई का कहना है कि वे भी उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
परिवार से जुड़ी जानकारी के अनुसार,
पूजा देवी: छठवीं पास
पति मन्नू गुप्ता: आठवीं पास
प्रेमी चंदन गुप्ता: हाईस्कूल पास
पुलिस बोली—गुमशुदगी दर्ज, महिला की बरामदगी के बाद खुलेगा सच
बनकटा थाना प्रभारी विशाल कुमार उपाध्याय ने बताया कि
> “विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। महिला और उसके साथ गए युवक की तलाश की जा रही है। महिला की बरामदगी के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
यह मामला न सिर्फ कानून-व्यवस्था बल्कि सामाजिक रिश्तों और नैतिकता पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या सच सामने आता है और मासूम बच्ची को इंसाफ कब मिलता है।



