सोजत

सोजत: सुकड़ी नदी किनारे श्री हनुमान मंदिर में श्रीराम भक्ति का महायज्ञ: 24 घंटे मास पारायण रामायण पाठ ।

वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।

सोजत।सुकड़ी नदी किनारे जोधपुरिया गेट के बाहर स्थित श्रीराम भक्त वीर हनुमान मंदिर में 24 घंटे मास पारायण रामायण पाठ चल रहा है बाबा गोपाल दासं जी एवं प्रभु दास जी. महाराज द्वारा लयबद्ध रामायण पाठ में मध्य प्रदेश से आए वाचक भक्तों द्वारा रामायण की चौपाईया सस्वर वाचन की जा रही हैं।

जिन्हें सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु आश्रम में पहुंच रहें हैं। उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से इन युवा संतों द्वारा मास रामायण पाठ करवाया जाता रहा है।

युवा संतो का कहना है कि रामायण में जितनी भी चौपाईया हैं वे हमें अपने कर्तव्य निर्वहन की प्रेरणा देने के साथ साथ अपने परिवार आस पास के लोगों एवं प्राणी मात्र से व्यवहार कैसा होना चाहिए इसकी शिक्षा प्रदान करती हैं।

जीवन में सद्कार्यों एवं मृदु वाणी के महत्व के बारे में बताती हैं। युवा संत के मास पारायण रामायण पाठ के इस व्रत में क्षेत्र भर के श्रद्धालु भी शामिल हो रहें हैं जिनमें सुरेश पंवार, जितेन्द्र दवे,कैलाश दवे,जयलाल शर्मा,विशाल दवे, कानसिंह चारण सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन शामिल हैं। पूजा में राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी की प्रतिमा/चित्र स्थापित करके, दीपक जलाकर धूप-दीप पुष्प अर्पित किए जा रहें हैं।


पवित्र रामचरितमानस की पूजा, जल, चावल, फूल, प्रसाद, तुलसी दल, पंचामृत आदि द्वारा की जा रही हैं पाठ से पहले गणेश जी और हनुमान जी का आह्वान करने के बाद बालकांड,अयोध्याकांड,अरण्यकांड
किष्किंधाकांड,लंकाकांड उत्तरकांड का वाचन किया जाऐगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

AdBlock निष्क्रिय करें

प्रिय उपयोगकर्ता,

कृपया बेहतर अनुभव के लिए अपना AdBlock बंद (Deactivate) करें।

हमारी वेबसाइट को चलाने और आपको मुफ़्त सामग्री प्रदान करने में विज्ञापनों की सहायता होती है।

कृपया AdBlock को बंद करके पेज को रिफ्रेश करें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

धन्यवाद! 🙏