
अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। अयोध्या के श्रीराम मंदिर के कोषाध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध कथा व्यास श्री गोविंदगिरी महाराज 12 से 18 जनवरी तक सोजत में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का वाचन करेंगे। यह आयोजन मेहन्दी नगरी सोजत स्थित श्री पूरणेश्वर धाम में होगा, जहां श्री गोविंदगिरी महाराज अपनी मधुर वाणी से भक्तों को अमृत रस का पान कराएंगे।

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन वचनाराम राठौड़ की चार वर्ष की उपासना के उपलक्ष्य में राठौड़ परिवार द्वारा किया जा रहा है। यह कार्यक्रम परम पूज्य स्वामी रामस्वरूप शास्त्री महाराज के सानिध्य में संपन्न होगा। आयोजन की देखरेख महेन्द्र राठौड़ एवं राठौड़ परिवार, आम घांची समाज विकास समिति सोजत तथा अखिल भारतीय घांची महासभा पूरणेश्वर धाम ट्रस्ट द्वारा की जा रही है।

कथा को लेकर रविवार को पूरणेश्वर धाम परिसर में अखिल भारतीय घांची महासभा पूरणेश्वर धाम के अध्यक्ष नेनाराम निकुंम, उपाध्यक्ष मदन पंवार एवं बाबूलाल पंवार के सानिध्य में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर उन्हें अलग-अलग दायित्व सौंपे गए।

बैठक में जानकारी दी गई कि कल सोमवार को एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस कलश यात्रा में 1111 कलश, संतों के रथ एवं विभिन्न आकर्षक झांकियां शामिल होंगी। कलश यात्रा 12 जनवरी को प्रातः 9 बजे पाली दरवाजा से रवाना होकर मेन बाजार, मालीयों की हवेली, बिलाडिया गेट होते हुए श्री पूरणेश्वर धाम पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा। इसके पश्चात प्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा।

बैठक में समाज अध्यक्ष नरपतराज सोलंकी, मोहनलाल पंवार, गणपतलाल राठौड़, रामलाल निकुंम, सोनाराम परिहार सहित समाज के चौधरीगण एवं बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर सोजत सहित आसपास के क्षेत्रों में भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।



