सोजत: पंचोलनाड़ी के आगे गोविंदगिरी जी महाराज के करकमलों से नव-निर्मित कक्ष का उद्घाटन, विश्व शांति की कामना

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। स्थानीय पंचोलनाड़ी के आगे स्थित कुटिया परिसर में सोमवार को एक नव-निर्मित कक्ष का विधिवत उद्घाटन अयोध्या श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय संत गोविंदगिरी जी महाराज के करकमलों से संपन्न हुआ। यह कक्ष स्थानीय निवासी वचनाराम राठौड़ द्वारा चार वर्षों की उपासना के प्रसंग में उनके पुत्र ओमप्रकाश एवं महेंद्र राठौड़ की ओर से सोजत में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पुण्य स्वरूप निर्मित किया गया है।
उद्घाटन अवसर पर गोविंदगिरी जी महाराज ने फीता काटकर कक्ष का लोकार्पण किया। इस दौरान स्वस्ति वाचन के साथ विश्व शांति, सभी के सुख-समृद्धि तथा सोजतवासियों के कल्याण की कामना की गई। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा कथा व्यास का शाल व साफा पहनाकर बहुमान किया गया।

गोविंदगिरी जी महाराज ने वचनाराम राठौड़ परिवार के धार्मिक एवं सेवा भाव की सराहना करते हुए परिवार का बहुमान किया और आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि भक्ति, सेवा और सत्कर्म समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
इस अवसर पर ओमप्रकाश राठौड़, महेंद्र राठौड़, हितेंद्र व्यास, धीरेन्द्र व्यास, धर्मेंद्र व्यास, मितेश, सावित्री, श्रीमती मंजू सहित अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का वातावरण श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास से परिपूर्ण रहा।



