सोजत न्यूज़ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा

रांची। सहारा में अपनी जीवन भर की कमाई निवेश करने वाले करोड़ों लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में एक रैली के दौरान कहा कि यदि भाजपा की सरकार बनती है तो सहारा में फंसे सभी निवेशकों का पैसा वापस दिलाया जाएगा। अमित शाह ने यह गारंटी देते हुए कहा, “हम किसी का पैसा डूबने नहीं देंगे। हर व्यक्ति की जमा पूंजी वापस की जाएगी।”
निवेशकों के लिए भरोसे की बात
झारखंड के अलग-अलग जिलों में कई लोग सहारा के विभिन्न योजनाओं में अपनी जमापूंजी लगा चुके हैं। इन योजनाओं में लोगों ने अपनी जीवन भर की कमाई निवेश की थी, जिसमें से अधिकतर पैसा अब तक फंसा हुआ है। निवेशकों को उनका पैसा वापस दिलाने का वादा कर शाह ने उम्मीद की एक किरण जगाई है।
‘हर झारखंडी का पैसा वापस दिलायेंगे’ – अमित शाह
अमित शाह ने स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार बनने पर सहारा में फंसे हुए निवेशकों का पैसा वापस दिलाने की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार का उद्देश्य है कि किसी का भी धन बर्बाद न हो। सहारा जैसी संस्थाओं में फंसे पैसे को वापस लाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे।”
झारखंड के करोड़ों निवेशकों को राहत
सहारा में निवेश करने वाले लोगों में से अधिकांश झारखंड के गरीब और मध्यम वर्ग के लोग हैं, जिन्होंने अपनी जीवन भर की कमाई को सुरक्षित समझकर इस समूह में निवेश किया था। शाह की इस घोषणा के बाद राज्य के विभिन्न जिलों से जुड़े सहारा निवेशकों में एक नई उम्मीद जग गई है कि उनकी जमापूंजी की वापसी का रास्ता अब खुल सकता है।
निवेशकों का भविष्य सुरक्षित करने की दिशा में बड़ा कदम
अमित शाह की घोषणा ने झारखंड के सहारा निवेशकों के बीच भरोसे का माहौल तैयार किया है। अब सभी की निगाहें आने वाले चुनावों पर हैं, जहां भाजपा की सरकार बनने पर इस गारंटी के अमल में लाने की उम्मीद जताई जा रही है।