सोजत: “युवा जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर धर्म अनुसार आगे बढ़ें”: सोजत में कथा व्यास गोविंद गिरी जी महाराज शहर के पत्रकारों से हुए रूबरू।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। मेहंदी नगरी सोजत में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पाँचवें दिन अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास एवं श्री राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद गिरी जी महाराज मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने युवाओं को धर्म से जुड़ने, पर्यावरण की रक्षा करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के कल्याण का संदेश दिया।


युवाओं को दिया लक्ष्य निर्धारित करने का संदेश
महाराज श्री ने युवाओं का आह्वान किया कि वे आवेश में आए बिना अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने के लिए धर्म के अनुसार आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि सोजत संतों और तपस्वियों की तपोभूमि है, जहाँ उन्हें आनंद की अनुभूति होती है।

पर्यावरण रक्षा पर जोर, भारतीय वृक्षों को महत्व
पर्यावरण संरक्षण को हम सभी की जिम्मेदारी बताते हुए महाराज ने प्रकृति के साथ छेड़छाड़ को लेकर सावधान किया। उन्होंने विदेशी पेड़ों को दरकिनार कर भारतीय परंपरा से जुड़े बरगद, पीपल, नीम और आम जैसे वृक्षों को महत्व देने की सलाह दी।

धार्मिक स्थलों पर मर्यादा बनाए रखने की अपील
स्वामी गोविंद गिरी महाराज ने श्रद्धालुओं से धार्मिक तीर्थ स्थलों पर मर्यादा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि पवित्र स्थानों पर सेल्फी लेने और अमर्यादित वेशभूषा धारण करने से बचना चाहिए।
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप पर टिप्पणी
राजनीतिक नेतृत्व पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और विश्व के कल्याण की बात कही। उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हठधर्मिता के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्भीक भाव की सराहना की। अंत में, उन्होंने रावण द्वारा रचित ‘शिव तांडव स्तोत्र’ को लक्ष्मी प्राप्त करने का श्रेष्ठ मंत्र बताया।
इस अवसर पर शहर के पत्रकार ओमनारायण पाराशर,अशोक खिची,चेतन व्यास,धन्नाराम परिहार,प्रकाश राठौड़,ओमप्रकाश बोराणा,नत्थाराम बोराणा,मिठालाल पंवार,दिलखुश गेहलोत,आमीर रज़ा,निर्मल वैष्णव,संजय परिहार,बाबुलाल,अकरम खान सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्र के पत्रकार साथी उपस्थित थे।



