

वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत (पाली)।
माही बीज के पावन अवसर पर सोजत नगर में चौधरी समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी माही बीज पर समाजजनों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ जुलूस में भाग लिया। शोभायात्रा का नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया, जिससे पूरा सोजत उत्सवमय माहौल में रंग गया।
शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में सजे समाजजन, ढोल-नगाड़ों की गूंज और लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते गैर नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। गैर नृत्य की लयबद्ध प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं व नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
शोभायात्रा के दौरान समाज के वरिष्ठजनों और गणमान्य व्यक्तियों का बहुमान सम्मान किया गया। इसके पश्चात समाज के लोग सोजत स्थित माताजी के दर्शन हेतु पहुंचे, जहां विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि और शांति की मन्नतें मांगी गईं। आयोजन में सामाजिक एकता, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत की झलक स्पष्ट दिखाई दी।
इस अवसर पर आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वालों में दिनेश सीरवी मानक, मंगलाराम जी, भूराराम, लक्ष्मण राम, वेनाराम, राजकुमार, राजू सोलंकी, जितेंद्र सोलंकी और जगदीश सहित अनेक समाजसेवी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया।
नगरवासियों ने भी शोभायात्रा का खुले दिल से स्वागत किया। जगह-जगह पुष्पवर्षा, जलपान और अभिनंदन के साथ लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। माही बीज के इस आयोजन ने सोजत में सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक परंपराओं को एक बार फिर सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।




