सोजत में फिर बढ़ी सर्दी, सुबह घने कोहरे ने ढका शहर।

अकरम खान की रिपोर्ट
सोजत।शहर में सर्दी ने एक बार फिर अपने तेवर दिखा दिए हैं। बीते एक-दो दिनों तक हल्की राहत के बाद आज सुबह मौसम ने अचानक करवट ली और ठंड फिर से तेज हो गई। सुबह जब शहरवासियों की नींद खुली तो चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे शहर और हाईवे पर दृश्यता कम हो गई।और आसमान मे भी बादल छाये रहे।
तेज ठण्ड के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर नजर आए। चाय की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई, वहीं सुबह की सैर पर निकलने वाले लोग गर्म कपड़ों में लिपटे दिखे। कोहरे और ठंड के इस दोहरे असर से जनजीवन कुछ हद तक प्रभावित रहा, लोग अलाव तापते नजर आए तो वाहन चालकों को भी धीमी रफ्तार से सफर करना पड़ा।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है, ऐसे में लोगों को सुबह-शाम विशेष सतर्कता बरतने और गर्म कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।



