सोजत: मदरसा नूरानी में गणतंत्र दिवस पर नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण, विधायक शोभा चौहान होंगी मुख्य अतिथि।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत सिटी। नूरशाह बाबा दरगाह परिसर स्थित मदरसा नूरानी प्राथमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत निर्मित नवीन कक्षा-कक्ष भवन का लोकार्पण समारोह आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के पावन अवसर पर गरिमामय वातावरण में आयोजित किया जाएगा। आयोजन को लेकर विद्यालय एवं नूरानी कमेटी द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
लोकार्पण समारोह सोमवार प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा, जिसमें सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी।

अति विशिष्ट अतिथियों के रूप में लक्ष्मीनारायण दवे (पूर्व कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार), मंजू जुगल किशोर निकुम (चेयरमैन नगर पालिका, सोजत) तथा अनोपसिंह लखावत (भामाशाह एवं समाजसेवी, सोजत) की उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मासिंगा राम जांगिड़ (उपखंड अधिकारी, सोजत), दलपतसिंह सांखला (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी), मोहम्मद रफीक (अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी), इंसाफ खां नेता (सदर मुस्लिम औकाफ कमेटी, सोजत) सहित कई पार्षद, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक भाग लेंगे।
आयोजन नूरानी कमेटी, सोजत सिटी द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के निवेदकों में बाबुखां मेहर(सरपरस्त), इंसाफ खां घोसी (सदर), शाहबाज खां (सचिव), डॉ. रशीद अहमद गौरी (प्रबंधक/कैशियर), रमीज पठान (नायब सदर) एवं मोहम्मद हाफिज खरादी (प्रधानाध्यापक) सहित पूरी कमेटी शामिल है।
कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि नवनिर्मित कक्षा-कक्षों से मदरसे में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा और यह परियोजना अल्पसंख्यक शिक्षा को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।



