(रिपोर्ट: ✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा)
बाड़मेर:
बाड़मेर, राजस्थान। राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर के रामसर इलाके में एक बड़े जमीनी घोटाले का खुलासा हुआ है। आरोप है कि प्रतिबंधित क्षेत्र की हजारों बीघा जमीनें बाहरी लोगों को बेचने की साजिश की गई। इस मामले में जिले के रामसर एसडीएम अनिल जैन और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगे हैं। कहा जा रहा है कि एसडीएम ने अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए 2350.49 बीघा जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त की।
कैबिनेट मंत्री और बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले की कलेक्टर जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।
एसडीएम का पक्ष: “कुछ भी गलत नहीं किया”
एसडीएम अनिल जैन ने आरोपों को खारिज करते हुए सफाई दी है। उन्होंने कहा, “जमीन की खरीद-फरोख्त का काम मेरे परिवार का पारंपरिक व्यवसाय है। मेरे पिता पिछले 40 सालों से यह काम कर रहे हैं। सीलिंग एक्ट से अधिक जमीन होने पर उसे बेच दिया गया था। यदि मेरे नाम पर कोई रजिस्ट्री हुई है तो सबूत दिखाएं।”
*जांच के बाद सख्त कार्रवाई का आश्वासन*
मंत्री जोराराम कुमावत ने स्पष्ट किया कि सरकार ऐसे मामलों को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा, “यदि कोई शिकायत मिलती है तो उसकी जांच करवाई जाती है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।”
वहीं, जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए चिंता जताई। उन्होंने कहा कि लोक सेवकों द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियां अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल सकती हैं।
क्या है मामला?
आरोप है कि एसडीएम अनिल जैन, जिनका गृह क्षेत्र गडरा रोड है, ने अतिरिक्त चार्ज का फायदा उठाते हुए रामसर क्षेत्र में प्रतिबंधित जमीनों की खरीद-फरोख्त की। इन जमीनों को बाहरी लोगों को बेचने का खेल एसडीएम और उनके परिजनों के माध्यम से किया गया।
जांच की प्रगति
बाड़मेर जिला कलेक्टर इस मामले की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में कई अनियमितताएं सामने आई हैं, लेकिन अभी जांच पूरी होने का इंतजार है।
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा?
यह मामला इसलिए गंभीर हो जाता है क्योंकि बाड़मेर सीमावर्ती जिला है और प्रतिबंधित जमीनें बेचने से अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव पड़ सकता है। विधायक भाटी ने सरकार से इस मामले को तुरंत सुलझाने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।