सोजत:माही बीज पर चौधरी समाज की आस्था का सैलाब, आई माताजी के जयकारों से गूंज उठा सोजत नगर।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। माही बीज के पावन पर्व पर मंगलवार को सोजत नगर धर्म, श्रद्धा और उल्लास के रंगों में सराबोर नजर आया। चौधरी समाज की ओर से निकाली गई भव्य शोभायात्रा ने पूरे नगर को भक्तिमय माहौल से भर दिया। आई माताजी के जयकारों, बैंड-बाजों की मधुर धुनों और पारंपरिक गैर नृत्य की थाप पर थिरकते समाजजनों ने मानो आस्था का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर दिया।

शोभायात्रा का शुभारंभ महेश्वरियों की बगीची से हुआ। घोड़ों, ढोल-नगाड़ों और सजे-धजे बैंड के साथ निकली शोभायात्रा मुख्य बाजारों से होती हुई चौधरियों की बगीची पहुंची। मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया, वहीं समाजजन पारंपरिक वेशभूषा में नाचते-गाते हुए उत्साह के साथ आगे बढ़ते रहे।

पूरे आयोजन के दौरान वातावरण श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता के भाव से ओतप्रोत रहा। नगरवासियों ने जगह-जगह खड़े होकर शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कि और माताजी के जयकारों के साथ अपनी आस्था प्रकट की। शोभायात्रा के समापन पर चौधरी समाज ने विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर चौधरी पंच दिनेश चोयल, प्रतापराम, सीरवी युवा मंडल के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, राजेश चौधरी, रूपेश चौधरी, वेनाराम चौधरी, भीखाराम चौधरी, मुकेश चौधरी, राजकुमार चौधरी सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
माही बीज के इस पावन अवसर पर निकली शोभायात्रा ने न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ किया, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक परंपराओं की सुंदर झलक भी प्रस्तुत की।



