सोजत में आज एचपीवी वैक्सीनेशन शिविर, बालिकाओं के स्वास्थ्य को मिलेगा सुरक्षा कवच।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। बालिकाओं के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन (सीजीआईएफ) द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आज 25 दिसंबर को स्थानीय डीडी गार्डन, सोजत में एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।
सीजीआईएफ सोसियो के ग्लोबल अध्यक्ष अनोपसिंह लखावत ने बताया कि इस शिविर में उन बालिकाओं को तीसरी डोज दी जाएगी, जिनकी पहली डोज 22 जून को सोजत में तथा दूसरी डोज अगस्त माह में जोधपुर में लग चुकी थी। आज आयोजित शिविर विशेष रूप से उन्हीं लाभार्थियों के लिए रखा गया है।
आयोजन की मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती शोभा चौहान होंगी, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती निहाल कंवर करेंगी। आयोजकों ने बताया कि एचपीवी वैक्सीन से गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, गले के कैंसर सहित अन्य संभावित गंभीर बीमारियों से बचाव में मदद मिलती है। यह टीका शरीर को एचपीवी वायरस के कुछ खतरनाक उपभेदों से सुरक्षित करता है, जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है।
आयोजकों के अनुसार 9 से 23 वर्ष आयु वर्ग के लिए यह वैक्सीन अनुशंसित है और आज तीसरी डोज के लिए उपलब्ध रहेगी।
टीकाकरण शिविर को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष हाकम दान, एमडी राजा भाई रुडाच, ग्लोबल अध्यक्ष अनोपसिंह लखावत, जोनल अध्यक्ष ओमप्रकाश उज्ज्वल, उपाध्यक्ष अमर सिंह बारहठ, जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह जयसिंह लखावत, सरदार सिंह सांदू, महेंद्र सिंह सहित अनेक पदाधिकारी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
इस आयोजन में प्रेरक डॉ. सुमन कविया, सुनयना हापावत, शशि बारहठ, जनक कंवर एवं निधि लखावत का सानिध्य भी रहेगा। शिविर की सफलता के लिए सोजत की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं।
आयोजकों ने पात्र बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस स्वास्थ्य लाभकारी अभियान का लाभ उठाने की अपील की है।



