श्रीमाली ब्राह्मण प्रीमियर लीग सीजन-4: खिलाड़ियों की नीलामी में बिपिन व्यास, रितेश ओझा और प्रवीण व्यास बने सबसे महंगे खिलाड़ी।

वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।
डोंबिवली वेस्ट। श्रीमाली ब्राह्मण प्रीमियर लीग (SBPL) सीजन 4 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का भव्य आयोजन डोंबिवली वेस्ट स्थित देविशा हॉल में उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुआ। नीलामी में भाग लेने वाली सभी टीमों को एक लाख पॉइंट प्रदान किए गए, जिनसे उन्हें एक अतिरिक्त खिलाड़ी सहित कुल दस खिलाड़ियों की खरीद करनी थी। कप्तान और उपकप्तान के चयन की घोषणा टीम ऑनर्स द्वारा पहले ही कर दी गई थी।
नीलामी में अधिकतम बोली सीमा 40 हजार पॉइंट निर्धारित होने के बावजूद रोमांच उस समय चरम पर पहुंच गया जब बिपिन व्यास, रितेश ओझा और प्रवीण व्यास को टीम मालिकों ने अधिकतम 40 हजार पॉइंट देकर खरीदा। ये तीनों खिलाड़ी इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।
नीलामी के बाद कुल नौ टीमों को तीन ग्रुप—A, B और C—में विभाजित किया गया तथा पूरी मैच श्रृंखला का शेड्यूल भी जारी किया गया। उद्घाटन मैच लापोद वॉरियर्स और महालक्ष्मी इलेवन नोवी के बीच खेला जाएगा।
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया, जिससे वे सदस्य जो नीलामी स्थल पर उपस्थित नहीं हो सके, उन्होंने घर बैठे पूरे कार्यक्रम का आनंद लिया। समाज के भामाशाहों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया और प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं में उदारता से योगदान देने की घोषणा की।
नीलामी कार्यक्रम में SBPL कमेटी सदस्य, सभी टीम ओनर्स तथा बड़ी संख्या में श्रीमाली ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने सीजन-4 की रोमांचक शुरुआत को साक्षी बनाया।



