
अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। स्थानीय बागावास स्थित श्री शनिधाम ट्रस्ट के निर्माणाधीन भवन में चोरी की वारदात के मामले में पकड़े गए अभियुक्त को न्यायालय से राहत नहीं मिली है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मोहन को सोमवार को श्रीमान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री साधना सिंह के न्यायालय में पेश किया गया।
अभियुक्त की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद माननीय न्यायालय ने जमानत याचिका को अस्वीकार कर दिया और अभियुक्त मोहन को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।
उल्लेखनीय है कि सोमवार रात को अज्ञात चोरों द्वारा श्री शनिधाम ट्रस्ट के निर्माणाधीन भवन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसमें से एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
इस प्रकरण में श्री शनिधाम ट्रस्ट की ओर से पैरवी अधिवक्ता गजेंद्र सोनी द्वारा की गई।



