
✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजतसिटी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी है। इसी क्रम में उपखण्ड कार्यालय सोजतसिटी में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ ने करते हुए पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की जानकारी साझा की।
जांगिड़ ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सोजत में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा परिगणना प्रपत्र 100% एकत्रित कर उनका डिजिटलाइजेशन पूरा कर लिया गया है। जिन मतदाताओं द्वारा फॉर्म वापस नहीं किए गए, उन सभी को अलग-अलग श्रेणियों — अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत एवं दोहरी प्रविष्टि — में वर्गीकृत किया गया है।
बूथवार सूची तैयार कर बूथ लेवल अभिकर्ताओं व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ साझा कर दी गई है।
योग्य व्यक्ति को लाभ, अपात्र को प्रवेश नहीं — जांगिड़
बैठक में जांगिड़ ने स्पष्ट कहा—
> “कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जाए तथा अपात्र और अयोग्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में शामिल न हो — यह सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है।”
उन्होंने राजनीतिक दलों से आह्वान किया कि वे बूथ लेवल अधिकारियों से समन्वय कर सूची की जाँच में सहयोग करें, ताकि आगामी चुनाव में मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध एवं त्रुटि रहित तैयार की जा सके।
बैठक में इन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति दर्ज
कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों व स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जुगलकिशोर निकुम
पार्षद गणपत बोराणा
शहर ब्लॉक अध्यक्ष (कांग्रेस) महेंद्र पालरिया
ब्लॉक अध्यक्ष (भाजपा) राजेश तंवर
अधिवक्ता हीरालाल कांठेड़
बैठक की जानकारी मनोहर पालडिया ने दी।
कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़े, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया मजबूत हो सके। वहीं फर्जी, दोहरी प्रविष्टि या अयोग्य व्यक्तियों को सूची से हटाने पर भी फोकस किया जा रहा है।
✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत न्यूज़ | चुनाव तैयारी अपडेट



