सोजत: राजस्थान शिक्षक संघ आजाद की जिला बैठक में शिक्षकों को अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। राजस्थान शिक्षक संघ आजाद की जिला स्तरीय बैठक रविवार को डाक बंगला परिसर में आयोजित की गई, जिसमें जिलेभर से शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम सैन ने शिक्षकों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि आज के समय में शिक्षकों पर शिक्षण कार्य से इतर कई जिम्मेदारियां थोप दी जाती हैं, जो संपूर्ण शिक्षण व्यवस्था के लिए घातक सिद्ध हो रही हैं। लगातार प्रशासनिक आदेशों के दबाव से शिक्षक मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं, ऐसे में अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाना जरूरी है।
कार्यक्रम में पाली जिला शिक्षक संघ आजाद के महामंत्री श्रवण कुमार गहलोत, जयदेव व्यास, अक्षय जांगिड़, भंवरलाल जांगिड़, प्रेम नारायण गहलोत, मनोहर सिंह राजपुरोहित, सुनील सांखला, सुनील मेघवाल, कुलदीप गहलोत, नंदकिशोर चावरिया सहित कई पदाधिकारियों ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम सैन का माल और साफा पहनाकर स्वागत किया।
महामंत्री श्रवण कुमार गहलोत ने संगठन को और मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि एकजुटता में ही शक्ति है।
बैठक में आगामी शैक्षिक सम्मेलन की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। बताया गया कि सम्मेलन की पूर्व निर्धारित तिथियों में संशोधन की संभावना है, इसलिए 19–20 दिसंबर को प्रस्तावित कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख तय होने के बाद कार्यक्रम की रूपरेखा घोषित की जाएगी।
अंत में सोजत ब्लॉक अध्यक्ष जयदेव व्यास ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।



