बुढ़ायत माता मंदिर समिति की बैठक सम्पन्न, आगामी 25 जनवरी को होने वाले पाटोत्सव तैयारियों पर हुआ मंथन।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। बुढ़ायत माता मंदिर व्यवस्था समिति की बैठक स्थानीय स्वामी विवेकानंद मार्ग स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 25 जनवरी को बुढ़ायत माता मंदिर, लुंडावास में होने वाले पाटोत्सव की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
समिति ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एक सप्ताह के भीतर मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव पारित किया। साथ ही मंदिर विकास के प्रस्तावित स्वरूप पर भी विचार-विमर्श किया गया।
सदस्यों ने देशभर में बसे श्रीमाली ब्राह्मण समाज के बंधुओं से मंदिर विकास कार्यों में सहयोग हेतु आगे आने का आह्वान किया।
बैठक में पाटोत्सव के यजमान उदयपुर के मनीष व्यास को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया। बैठक में अध्यक्ष जितेंद्र व्यास, पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र व्यास, सचिव चंद्रशेखर श्रीमाली, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र व्यास, उपाध्यक्ष सुदीप व्यास, त्रिभुवन नारायण जोशी, चेतन व्यास, मनोज जोशी, चेतन दवे, माधव शास्त्री सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
समिति ने बताया कि शक्ति और भक्ति के प्रतीक बुढ़ायत माता मंदिर परिसर में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर और माता जी मंदिर के श्रृंगार एवं रोशनी व्यवस्था की समीक्षा की गई। मंदिर परिसर के बाहर दीवारों के आसपास उगे अंग्रेजी बबूल आदि को नरेगा कार्यों में कटवाने का प्रस्ताव भी लिया गया।
इसके अतिरिक्त परिसर में वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण व पक्षियों के लिए चुग्गा-सुविधा विकसित करने को लेकर भी चर्चा की गई।



