
*
कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 1 दिसम्बर 2025 से 11 जनवरी 2026 तक “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम को प्रत्येक सरकारी / गैर सरकारी विद्यालय में आयोजित सुनिश्चित करवाने हेतु संबंधित यूसीईओ व पीईईओ को आवश्यक निर्देश जारी करें।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए सीख और संवाद का राष्ट्रीय उत्सव बन चुका है।
“सफर आसान भी होता है और मुश्किल भी,
पर हौसलों से बढ़कर कोई मंज़िल नहीं होती…”
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लिया गया यह अभिनव पहल *“परीक्षा पे चर्चा”* हर वर्ष लाखों युवाओं को तनावमुक्त होकर परीक्षा की राह चुनने की प्रेरणा देती है।
उनका विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ यह अनूठा संवादात्मक लाइव कार्यक्रम इस बार 1 दिसम्बर 2025 से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी, साथ ही शिक्षक और अभिभावक भी भाग ले सकेंगे।
प्रतिभागियों के लिए https://innovateindia1.mygovin पोर्टल पर बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) की ऑनलाईन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे, जिससे यह कार्यक्रम केवल एक प्रतिस्पर्धा ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास बढ़ाने वाली राष्ट्रव्यापी सीख का उत्सव बन जाता है।
“कदम रुकते नहीं जो सपनों की तलाश में,
वही लोग इतिहास के पन्नों में जगह बनाते हैं…”
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 में आयोजित PPC कार्यक्रम में 5 करोड़ से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने भाग लेकर इसे एक विराट जन आंदोलन का रूप दे दिया था। “परीक्षा पे चर्चा” आज देश के हर कोने में युवाओं की मनोवैज्ञानिक तैयारी, सकारात्मक सोच और निरंतर प्रगति का प्रतीक बन चुका है।
राजस्थान शिक्षा विभाग की सक्रिय भागीदारी से इस वर्ष भी यह उम्मीद की जा रही है कि राज्य के विद्यार्थी इस महाअभियान में बड़े उत्साह के साथ शामिल होंगे और परीक्षा के भय को आत्मविश्वास में बदलते हुए नई प्रेरणा प्राप्त करेंगे।



