सोजत के प्रख्यात शिक्षाविद बाबूलाल टांक को मिलेगी डॉक्टरेट की मानद उपाधि।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सोजत क्षेत्र के प्रख्यात शिक्षाविद बाबूलाल टांक को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
टांक ने हाल ही में “चाइल्ड डेवलपमेंट इन एजुकेशन” और “प्रिंसिपल ऑफ द टीचिंग” विषयों पर शोध पूरा कर अपने शैक्षणिक अनुभव, योग्यता एवं प्रमाणपत्र नई दिल्ली स्थित भारत सरकार से अप्रूव संस्था LPAC को प्रेषित किए थे।
संस्था द्वारा उनका संपूर्ण मूल्यांकन कर उपलब्धियों को भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स, MSME मंत्रालय तथा नीति आयोग द्वारा अनुमोदित किया गया।
अनुमोदन के बाद अब आने वाली 18 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित विशाल दीक्षांत समारोह में LPAC काउंसिल द्वारा उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।
इस भव्य समारोह में केंद्रीय मंत्री (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) की उपाध्यक्ष अंजना पंवार, तथा दिल्ली कैबिनेट मंत्री, NAFED के राष्ट्रीय निदेशक एवं दिल्ली प्रदेश प्रभारी अशोक ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर बाबूलाल टांक को उपाधि प्रदान करेंगे।
बाबूलाल टांक सोजत क्षेत्र के गागुड़ा स्थित श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के संस्था प्रधान हैं। वे निजी स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा राजकीय एवं निजी विद्यालय संस्था प्रधान वाकपीठ के उपाध्यक्ष पद पर भी सेवाएँ दे चुके हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें पूर्व में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान, एजुकेशन एक्सीलेंसी अवॉर्ड तथा टीचर इनोवेशन अवॉर्ड (श्री अरविंदो सोसायटी, नई दिल्ली) से सम्मानित किया जा चुका है।



