योग्य का नाम छूटे नहीं, अपात्र का नाम जुड़े नहीं— मतदाता सूची शुद्धिकरण पर जांगिड़ का स्पष्ट संदेश

✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजतसिटी।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत राजस्थान में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत विधानसभा सोजत क्षेत्र में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस महत्वपूर्ण अभियान को लेकर आज उपखण्ड कार्यालय सोजतसिटी में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि विधानसभा सोजत क्षेत्र में बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) द्वारा सभी मतदाताओं तक परिगणना प्रपत्र पहुंचाए गए तथा 100 प्रतिशत प्रपत्रों का डिजिटलीकरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।
अनुपस्थित व संदिग्ध मतदाताओं की हुई पहचान
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि जो मतदाता किसी कारणवश अपना परिगणना प्रपत्र वापस नहीं लौटा सके, उन्हें अलग-अलग श्रेणियों—अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत एवं दोहरी प्रविष्टि—में वर्गीकृत किया गया है। इन सभी मतदाताओं की बूथवार सूचियां तैयार कर संबंधित बूथ लेवल अभिकर्ताओं (BLA) के साथ साझा की गई हैं।
राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील
बैठक में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे अपने-अपने बूथ लेवल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर इन सूचियों की गहन जांच करें, ताकि—
> “कोई भी योग्य मतदाता नाम जुड़ने से वंचित न रहे और कोई भी अयोग्य या अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो।”
— मासिंगाराम जांगिड़, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी
लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी कदम
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की मजबूती की नींव है। इसी उद्देश्य से यह विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, ताकि आगामी चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची के आधार पर संपन्न हो सकें।
बैठक में रहे ये प्रमुख लोग मौजूद
इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जुगलकिशोर निकुम, पार्षद गणपत बौराणा, शहर ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस महेंद्र पालरिया, भारतीय जनता पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष राजेश तंवर, एडवोकेट हीरालाल कांठेड सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संबंधी जानकारी मनोहर पालडिया द्वारा दी गई।



