मुस्कान कांड’ की गूंज थमी भी नहीं थी, संभल में पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश—पति की हत्या कर शव के किए टुकड़े, बच्चों के बयान से खुला राज

‘
चन्दौसी (संभल), उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश में रिश्तों को शर्मसार करने वाली हत्याओं की कड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। मेरठ के चर्चित ‘मुस्कान कांड’ की यादें अभी धुंधली भी नहीं हुई थीं कि संभल जिले के चन्दौसी से उससे मिलती-जुलती, रोंगटे खड़े कर देने वाली नृशंस वारदात सामने आ गई। यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर न केवल अपने पति राहुल की बेरहमी से हत्या कर दी, बल्कि पहचान मिटाने की नीयत से शव के टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगा दिए।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी रुबी और उसके प्रेमी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश मासूम बच्चों के बयानों से हुआ, जिनकी बातों ने पुलिस को सच्चाई तक पहुंचा दिया।
ऐसे रची गई खौफनाक साजिश
पुलिस जांच में सामने आया है कि रुबी का गौरव के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था। पति राहुल इस रिश्ते में बाधा बन रहा था। इसी वजह से दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।
घटना वाले दिन, रुबी और गौरव ने मिलकर राहुल पर हथौड़े और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद दरिंदगी की हदें पार
हत्या के बाद दोनों ने अपराध छिपाने के लिए हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने एंगल ग्राइंडर की मदद से शव के कई टुकड़े कर दिए।
गर्दन, हाथ और पैर अलग किए गए
धड़ को पहचान मिटाने के इरादे से नाले में फेंका गया
कटे हुए अंगों को काली पॉलीथिन में भरकर गंगा में बहा दिया गया
इस पूरी प्रक्रिया को बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया, ताकि पुलिस तक कोई सुराग न पहुंचे।
बच्चों के बयान बने कड़ी
इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को घर के बच्चों के बयानों में विरोधाभास नजर आया। पूछताछ के दौरान बच्चों ने जो बातें बताईं, उन्हीं से पुलिस को शक हुआ और कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई।
कड़ाई से पूछताछ करने पर रुबी और गौरव टूट गए और उन्होंने अपना कबूलनामा दे दिया।
पुलिस की कार्रवाई
संभल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या, साक्ष्य मिटाने और आपराधिक साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थलों से अहम साक्ष्य बरामद किए गए हैं और मामले की हर एंगल से जांच जारी है।
समाज के लिए चेतावनी
मेरठ के ‘मुस्कान कांड’ के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात है, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। रिश्तों में अविश्वास, अवैध संबंध और कानून का डर खत्म होने की प्रवृत्ति पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
एक बार फिर यह साबित हो गया है कि अपराध कितना भी शातिर तरीके से किया जाए, सच्चाई देर-सबेर सामने आ ही जाती है।
✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा



