सोजत,बॉक्स प्रिंटिग फैक्ट्री के चार श्रमिकों ने की ठगी, प्रकरण दर्ज

ओमप्रकाश बोराणा


सोजत. नगर के मिलिनियम ऑफसेट पर बॉक्स प्रिटिंग का कार्य करने वाले चार श्रमिकों ने आपराधिक गिरोह बनाकर चार जनों से सुनियोजित षडय़ंत्र रच लाखों रूपयों की ठगी कर धोखाधड़ी करने का मामला सोजत में थाने दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि सोजत निवासी फेजल नदीम पुत्र मोहम्मद फिरोज ने एक लिखित रिपोर्ट पेशकर बताया कि फेजल नदीम, मुकेश गेहलोत, धनराज टांक, योगेंद्र सिंह, धीरज प्रजापत व महेंद्र सैनी पुत्र मीठालाल उसकी पत्नी संगीता सैनी निवासी बालुंदा तहसील जैतारण सभी सोजत में स्थित मिलिनियम ऑफसेट में बॉक्स प्रिंटिग का कार्य करते थे। महेंद्र सैनी व उसकी पत्नी संगीता फैक्ट्री में ही निवास करते थे जो किशनलाल माली, कन्हैयालाल माली बालुंदा व चारो ने आपराधिक गिरोह बना रखा हैं जो नदीम वगैरह से रूपए हड़पने की पूर्व नियोजित षडय़ंत्र रचते हुए ठगी करने की नीयत से चारो श्रमिकों ने हम सभी को विश्वास में लेकर हमारे साथ धोखाधड़ी करने की नीयत से अलग अलग कारण बताकर चारो व्यक्तियों से कुल छह लाख पांच हजार रूपए की ठगी कर धोखाधड़ी कर महेंद्र सैनी व उसकी पत्नी संगीता रातोरात फैक्ट्री से फरार हो गए। पीडि़तों द्वारा महेंद्र सैनी सहित गिरोह के व्यक्तियों के मोबाईल पर मैसेज कर सम्पर्क करने पर उक्त व्यक्ति पीडि़तों को वॉट्सएप मैसेज कर रूपए वापिस देने के बहाने कभी बिलाड़ा बुलाते पीडि़त बिलाड़ा पहुंचने पर उनको कभी जैतारण बुलाते, कभी बलुंदा, अजमेर, बर, दिल्ली, मुबंई, बैंगलोर आदि जगहों पर बुलाते थे तथा वहां मिलते भी नहीं। पुलिस ने रिपोर्ट अनुसार चारो लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्जकर जांच शुरू की है। इस गिरोह ने लोगों के साथ षडय़ंत्रपूर्वक ठगी कर धोखाधड़ी की है।

Share This Article
1 Comment