
अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत/पाली। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पाली जिला कलेक्टर श्री लक्ष्मी नारायण मंत्री द्वारा सोजत के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपतसिंह को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। सोजत के सीबीईओ दलपतसिंह को यह सम्मान विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम(एसआईआर)में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप दिया गया।
बता दे कि सीबीईओ सोजत को एसआईआर कार्यक्रम में एईआरओ का विशेष अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है,जिसमे श्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण जिला स्तर पर सम्मानित किया गया।

सोजत शिक्षा विभाग के सिरमौर सीबीईओ को दलपतसिंह को सम्मानित करने पर शिक्षा विभाग में हर्ष की लहर है। बगदाराम जांगिड़ अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम, मोहम्मद रफ़ीक अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय,आरपी सरदार सिंह सहित कार्यालय के समस्त स्टाफ सहित सोजत क्षेत्र के पीईईओ, यूसीईईओ और शिक्षकों ने बधाई प्रेषित की है।
साथ ही एसआईआर कार्य मे विशेष सहयोग प्रदान करने वाले कार्मिक प्रतापसिंह बासनी मुथा का भी जिला स्तर पर सम्मान हुआ।इसके अतिरिक्त ललित सोनी पर्यवेक्षक पेनाल का वाडिया और प्रकाश चंद खारियानीव को एसआईआर कार्य मे श्रेष्ठ बीएलओ के रूप में जिला स्तर पर सम्मानित किया,जो सोजत क्षेत्र के शिक्षा विभाग के लिए गौरव का विषय है



