सोजत: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। शहर के रेन्दड़ी रोड स्थित गैस एजेंसी के पास एक सुनसान खेत में युवक का शव फंदे से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही सोजत पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस के अनुसार ASI कानाराम सिरवी मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सोजत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक युवक की पहचान हेमंत पुत्र पारसमल बंजारा सोजत क्षेत्र के धीनावास रोड निवासी के रूप में बताई जा रही है।
फिलहाल युवक की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और परिजनों को सूचना दी जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।



