सोजत

सोजत:स्वतंत्रता सेनानी रुचिर स्मृति साहित्य व सम्मान समारोह सम्पन्न,साहित्यकार हरीशचंद्र व्यास को मिला सोनीबाई सीरवी स्मृति साहित्य पुरस्कार।

वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।

सोजत। साहित्यिक , सांस्कृतिक एवं वैचारिक संस्थान रुचिर विद्या साहित्य समिति के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी , कवि व पत्रकार यशवंत ‘रुचिर’ की 36 वीं पुण्यतिथि पर “रुचिर स्मृति साहित्य व सम्मान समारोह 2025” का आयोजन स्थानीय मोदी मोहल्ला स्थित सभागार में सम्पन्न हुआ ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिला कलक्टर मासिंगाराम ने की । समारोह के मुख्यअतिथि वरिष्ठ लेखक जयंतीलाल त्रिवेदी थे । विशिष्ठ अतिथि गीता मर्मज्ञ पं. वालाराम चौधरी , प्रशासनिक अधिकारी छोटूसिंह उदावत , रुचिर परिवार के प्रमुख दलवीर राय रहे ।

समारोह में अतिथियों द्वारा हिंदी व राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार हरीशचंद्र व्यास को समाजसेवी सेवाराम सीरवी द्वारा प्रदत्त ग्यारह हजार रुपये का सोनीबाई सीरवी स्मृति साहित्य पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

इस पुरस्कार के तहत रुपये ग्यारह हजार की राशि का चेक उनके सुपुत्र वालाराम, गणेशराम व पूनमराम ने भेंट किया वहीं इस वर्ष के ‘रुचिर स्मृति बाल प्रतिभा पुरस्कार’ के तहत बालिका सुश्री रिधिका चारण पुत्री विक्रमसिंह चारण को संस्था द्वारा प्रदत्त रजत पदक, शॉल व प्रशस्ति पत्र तथा प्रशासनिक अधिकारी छोटूसिंह उदावत (बर) द्वारा ग्यारह सौ रुपये की नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

समारोह में अतिथियों द्वारा वरिष्ठ कवि रामस्वरूप भटनागर की काव्य कृति “चेहरों पर उगे प्रश्न” का लोकार्पण किया गया । राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार वीरेंद्र लखावत ने “पारंपरिक छंद अर आज री कवितावां” विषय पर पत्रवाचन भी किया जिसे सभी ने सराहा ।

कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों द्वारा माँ भारती , सरस्वती माता , स्वतंत्रता सेनानी यशवंत ‘रुचिर’ व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विद्यावती भटनागर की तस्वीर पर माल्यार्पण सहित पूजा अर्चना की गयी । कवि मोहनसिंह लखावत ने स्व. यशवंत ‘रुचिर’ के व्यक्तित्व व कृतित्व पर पत्रवाचन प्रस्तुत किया।

कवि नवनीत राय ‘रुचिर’ ने पिताश्री की प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ किया । कार्यक्रम में बाल कवयित्री झिलमिल सांखला , युवा कवि राजेंद्र व्यास , ओजस्वी कवि मुकेश चौहान (बगड़ी)  वरिष्ठ साहित्यकार वीरेंद्र लखावत , ख्यातनाम शायर अब्दुल समद राही , संस्था अध्यक्ष  बसंत लखावत, साहित्यकार रामस्वरूप भटनागर , युवा कवि अभिषेक राय , वरिष्ठ कवि हरीश चंद्र व्यास, कथाकार रशीद गौरी , कवि विशनसिंह भाटी , पं. जगदीश व्यास , गीतकार दलपत पेंटर , व्यंग्यकार उमाशंकर द्विवेदी , स्वतंत्र लेखक चेतन व्यास , युवा कवयित्री-शिक्षिका निधि माथुर , कवि मोहनसिंह लखावत , ब्लॉक साक्षरता प्रभारी ऋतुराजसिंह चौहान आदि ने सरस कविताओं की प्रस्तुति दी जिसे सभी ने सराहा।

संगीतकार रवीन्द्र भटनागर ने सुमधुर गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
 
कार्यक्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष भामाशाह लोकेश श्रीवास्तव , शिक्षाविद् रमेशचंद्र गुप्ता , अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रफीक , व्यवसायी रवींद्र गुप्ता , कायस्थ समाज के प्रमुख राकेश भटनागर , समाजसेवी जवरीलाल बोराणा,जनप्रतिनिधि रमेश देवड़ा , पत्रकार धन्नाराम परिहार , प्रधानाध्यापक माधवलाल शास्त्री , फ़ौजी अशोक सैन,अकरम खान सहित शहर के कलमकारों व बुद्धिजीवियों ने अपनी भागीदारी निभायी ।

अध्यक्षीय उद्बोधन में उप जिला कलक्टर मासिंगाराम ने कहा कि इंसान को इंसानियत सिखाने कार्य साहित्यकार करते हैं । इतिहास गवाह है कि जब जब भी समाज में परिवर्तनों का बीजारोपण हुआ है वह साहित्यकारों ने ही किया है । उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी स्व. यशवंत ‘रुचिर’ द्वारा आजादी आंदोलन में किये योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता । उनके द्वारा रचा साहित्य युगों-युगों तक अमर रहेगा । स्व. रुचिर प्रखर लेखक व पत्रकार भी थे । उनका जीवन हमें प्रेरणा देता है । उपस्थित सभी कवि लेखकों ने स्व. यशवंत ‘रुचिर’ के गुणों का गुणगान किया ।

इस अवसर पर संस्था के वार्षिक चुनाव में सर्वसम्मति से शिक्षाविद् बसन्त लखावत का अध्यक्षीय कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया । समारोह के आरंभ में संस्था अध्यक्ष शिक्षाविद् बसंत लखावत ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया । संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन संस्था सचिव नवनीत राय ‘रुचिर’ ने पढ़ा ।

अतिथियों का शॉल व माल्यार्पण से बहुमान किया गया । संस्था सचिव नवनीत राय ‘रुचिर’ के संयोजकत्व में आयोजित इस समारोह का सरस संचालन रामस्वरूप भटनागर  ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

AdBlock निष्क्रिय करें

प्रिय उपयोगकर्ता,

कृपया बेहतर अनुभव के लिए अपना AdBlock बंद (Deactivate) करें।

हमारी वेबसाइट को चलाने और आपको मुफ़्त सामग्री प्रदान करने में विज्ञापनों की सहायता होती है।

कृपया AdBlock को बंद करके पेज को रिफ्रेश करें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

धन्यवाद! 🙏