सोजत:विजय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया,मां सरस्वती की पूजा करने से ज्ञान का आशीर्वाद प्राप्त होता है- राही

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। विजय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे विद्यालय परिसर में मां सरस्वती की आराधना और बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों से भक्तिमय वातावरण बन गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार अब्दुल समद राही ने कहा कि बसंत पंचमी विद्यार्थियों के लिए विशेष महत्व रखती है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से ज्ञान, बुद्धि और विवेक का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था संरक्षक एवं शारीरिक शिक्षक संघ पाली जिला संरक्षक सत्तुसिंह भाटी ने कहा कि मां सरस्वती को ज्ञान, संगीत, कला, विज्ञान और शिल्प की देवी माना जाता है, इसलिए यह पर्व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास से जुड़ा हुआ है।

विद्यालय व्यवस्थापक दिनेश सोलंकी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मां सरस्वती का आशीर्वाद लेकर परीक्षा की तैयारी करें और अच्छे अंक लाकर अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मंच संचालन दुर्गेश व्यास व आशा माली ने किया।
इस अवसर पर शाहबाज खान, पूनम भटनागर, गजेंद्र सिंह माफावत, विद्या भार्गव, किरण व्यास, नरेंद्र मारू, पारस जांगिड़, विजय लक्ष्मी दवे, पुरुषोत्तम शर्मा, मदनलाल प्रजापत, बाबू खां सिंधी, कानाराम सीरवी सहित अनेक गणमान्य अतिथि व अभिभावक मौजूद रहे।
कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में ज्ञान और संस्कार के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया।



