सोजत: एबीवीपी जोधपुर प्रान्त अधिवेशन में सोजत के कार्यकर्ताओं को मिली अहम जिम्मेदारियाँ।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जोधपुर प्रान्त का 61वां प्रान्त अधिवेशन बीकानेर में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में संगठनात्मक दायित्वों की घोषणा की गई, जिसमें सोजत के कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
अधिवेशन में सोजत निवासी निखिल मेवाड़ा को प्रदेश सोशल मीडिया टीम का सदस्य नियुक्त किया गया।

वहीं हितेश राठौड़ को प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व सौंपा गया।
कौशल्या बरवड़ को विभाग छात्रा सह प्रमुख बनाया गया है। इसके साथ ही सिद्धार्थ प्रजापत को सोजत जिला एसएफएस (स्टूडेंट्स फॉर सेवा) का जिला संयोजक नियुक्त किया गया, जबकि अभिषेक मेवाड़ा को एसएफएस जोधपुर प्रान्त का सह संयोजक बनाया गया।
इन नियुक्तियों पर सोजत क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में हर्ष का माहौल है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए संगठन पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि वे विद्यार्थी हित, राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक सेवा के कार्यों को और अधिक मजबूती प्रदान करेगे।



