सोजत कृषि उपज मंडी में मेहंदी के पत्तों में जबरदस्त तेजी, सर्दी का असर कम होते ही दामों में उछाल, मेहंदी के पत्ते 5500 से 6050 रुपये प्रतिमन तक बिक रहे

Sojat Heena
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत (पाली)।
सोजत कृषि उपज मंडी में मेहंदी के पत्तों की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। सर्दी का असर कम होने के बाद मेहंदी की आवक और मांग दोनों में सुधार आया है, जिसके चलते मंडी में भाव मजबूत हुए हैं। व्यापारियों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से मेहंदी पत्तों की खरीद बढ़ी है, जिससे किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं।
मंडी में वर्तमान में मेहंदी के पत्ते 3650 रुपये से लेकर 5500 रुपये प्रतिमन तक बिक रहे हैं, जबकि औसत भाव करीब 4800 रुपये प्रतिमन दर्ज किया गया है। गुणवत्ता के अनुसार दामों में अंतर देखा जा रहा है। अच्छी किस्म और साफ-सुथरे पत्तों की मांग ज्यादा रहने से उनके भाव ऊंचे चल रहे हैं।
वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में मेहंदी के पत्तों में और भी बेहतर तेजी देखने को मिली है। ग्रामीण इलाकों में मेहंदी के पत्तों के दामों में करीब 550 रुपये प्रतिमन की तेजी आई है। इसके चलते ग्रामीण क्षेत्र में मेहंदी के पत्ते 6050 रुपये प्रतिमन तक बिक रहे हैं, जो किसानों के लिए राहत भरी खबर है।
व्यापारियों का कहना है कि मौसम अनुकूल होने, सर्दी के प्रभाव में कमी आने और मांग बढ़ने से आने वाले दिनों में मेहंदी के पत्तों के भाव में और मजबूती आ सकती है। वहीं किसान भी अच्छे दाम मिलने से उत्साहित नजर आ रहे हैं और गुणवत्ता पर अधिक ध्यान दे रहे हैं।
कुल मिलाकर सोजत मंडी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मेहंदी के पत्तों की तेजी ने बाजार में सकारात्मक माहौल बना दिया है, जिससे किसानों और व्यापारियों दोनों को लाभ मिल रहा है।



