सोजत: केबीनेट मंत्री अविनाश गहलोत को जन्म दिन की बधाई देकर प्रतिभा सम्मान समारोह का निमंत्रण दिया गया।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत- पाली जिला माली समाज संस्थान के अध्यक्ष ताराचंद टांक एवं माली समाज पंचायत एवं शिक्षण संस्थान पाली के अध्यक्ष रमेश सोलंकी ने राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश जी गहलोत को जन्मदिन पर स्वागत अभिनन्दन कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देकर परम पिता परमेश्वर से उनके उतम स्वस्थ, दीर्घायु व जनसेवा के मार्ग पर निरंतर प्रगति की कामना की गई।

बधाई देने माली समाज पाली के विजय प्रकाश भाटी, विजय प्रकाश कच्छवाह, दिनेश माली (DM), मनोहर टांक , मुकेश सांखला, हरिकिशन चौहान आदि उपस्थित होकर मंत्री गहलोत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
इसके साथ ही माली समाज पंचायत एवं शिक्षण संस्थान पाली के तत्वाधान में आयोजित 11 जनवरी 2026 होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित रह कर समाज की प्रतिभाओं को आशीर्वाद देने का निमंत्रण दिया गया।
समारोह में समाज की विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा समाज में शिक्षा व विकास को लेकर समर्पित इस आयोजन को लेकर समाजजनों में उत्साह का माहौल है।



