सोजत में 28 दिसंबर को रुचिर स्मृति साहित्य–सम्मान समारोह।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं वैचारिक संस्थान रुचिर विद्या साहित्य समिति के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कवि एवं पत्रकार यशवंत ‘रुचिर’ की 36वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रुचिर स्मृति साहित्य–सम्मान समारोह का आयोजन रविवार, 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे स्थानीय मोदी मोहल्ला स्थित सभागार में किया जाएगा।
संस्था अध्यक्ष एवं शिक्षाविद् बसंत कुमार लखावत ने बताया कि संस्था के वार्षिक अधिवेशन के अंतर्गत आयोजित इस समारोह में काव्य गोष्ठी, पत्रवाचन, पुस्तक विमोचन, रुचिर स्मृति बाल प्रतिभा पुरस्कार, सोनी बाई सीरवी स्मृति साहित्यकार सम्मान तथा संस्था के वार्षिक चुनाव सहित अनेक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
कार्यक्रम संयोजक एवं संस्था सचिव नवनीत राय ‘रुचिर’ ने जानकारी दी कि समारोह में क्षेत्र के साहित्यकारों, कवियों, साहित्यप्रेमियों एवं बुद्धिजीवियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
उन्होंने साहित्यिक अभिरुचि रखने वाले सभी महानुभावों से समय से पूर्व उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया।



