सोजत बार एसोसिएशन अध्यक्ष देवेंद्र व्यास का मित्रो एंव शुभचिंतकों ने किया स्वागत।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। आज सोजत बार एसोसिएशन चुनाव में नामांकन पश्चात निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए एडवोकेट देवेंद्र व्यास का उनके निवास स्थान पर आत्मीय स्वागत किया गया।
मित्रों एवं शुभचिंतकों ने उनके निवास स्थान पहुंचकर उन्हें साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया और जीत की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
स्वागत करने वालों में सोजत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष साजिद खान, समाजसेवी युसूफ रज़ा, मोहसिन सैय्यद, आमिर रज़ा, अकबर पठान, जावेद खान सहित अन्य मित्र एवं शुभचिंतक मौजूद रहे।
एडवोकेट देवेंद्र व्यास ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का कार्य करेगा और वे संगठन के विकास एवं अधिवक्ताओं के हितों के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

ज्ञात रहे आज सोजत बार एसोसिएशन चुनावो मे अध्यक्ष पद पर देवेंद्र व्यास,कोषाध्यक्ष पद पर पुनीत दवे और पुस्तकालय सचीव पद पर सचिन इचरसा निर्विरोध निर्वाचित गये है।



