सोजत

सोजत में एसबीएफसी गोल्ड व होम लोन शाखा का भव्य उद्घाटन, विधायक सहित गणमान्यजनों की रही मौजूदगी।

वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।

सोजत। नगर में एसबीएफसी गोल्ड लोन एवं हाउस लोन की नई शाखा का उद्घाटन इच्छापूर्ण बालाजी के महंत नृसिंह दासजी महाराज के कर कमलों से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्यजन एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


इस अवसर पर विधायक श्रीमती शोभा चौहान ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की मूल आवश्यकताओं में मकान, चिकित्सा, शिक्षा और नए व्यवसाय के लिए ऋण एक महत्वपूर्ण साधन है, जिससे आमजन अपनी जरूरतों की पूर्ति कर सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी वित्तीय संस्थाएं स्थानीय स्तर पर लोगों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं।

एसबीएफसी गोल्ड व होम लोन के राजस्थान स्टेट हेड आदित्य जोशी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य न्यूनतम ब्याज दर पर अधिकतम ऋण उपलब्ध कराना है, ताकि लोग अपनी कार्यकारी पूंजी, नया व्यवसाय, चिकित्सा, विवाह एवं शिक्षा जैसी आवश्यकताओं को सहजता से पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि कंपनी की सेवाएं सरल, पारदर्शी एवं आमजन के लिए आसानी से उपलब्ध हैं।

नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंम ने कहा कि सोजत में इस प्रकार की शाखा खुलने से क्षेत्रवासियों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा और उन्हें बाहर भटकना नहीं पड़ेगा। वहीं जोनल मैनेजर सुनील गुप्ता ने कहा कि शाखा जरूरतमंदों की सभी वित्तीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हर समय सेवा के लिए तत्पर रहेगी।

इससे पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन किया गया। कार्यक्रम में जोनल मैनेजर सुनील गुप्ता,भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश तंवर, हितेन्द्र व्यास, चेतन व्यास, धीरेन्द्र व्यास, धर्मेंद्र व्यास, पंडित संजय शर्मा, प्रफुल्ल ओझा, सत्यनारायण गोयल, शंकर पारीक, निरंजन त्रिवेदी, ब्रांच मैनेजर विनोद पारीक, अंजय कुमार, विनोद सांवलोत, प्रकाश चंद पंडित, भीम दवे, सचिन, गणपत सिंह, गौतम तंवर, तरुण सोलंकी, उज्ज्वला ओशी, दमयंती त्रिवेदी, वंदना व्यास, वैभव व्यास, विनोद पारिक,यश व्यास सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

AdBlock निष्क्रिय करें

प्रिय उपयोगकर्ता,

कृपया बेहतर अनुभव के लिए अपना AdBlock बंद (Deactivate) करें।

हमारी वेबसाइट को चलाने और आपको मुफ़्त सामग्री प्रदान करने में विज्ञापनों की सहायता होती है।

कृपया AdBlock को बंद करके पेज को रिफ्रेश करें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

धन्यवाद! 🙏