सोजत के कवि नवनीत राय ‘रुचिर’ आज जयपुर में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में बिखेरेंगे काव्य रंग।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। हिंदी व राजस्थानी साहित्य जगत के चर्चित कवि-लेखक नवनीत राय ‘रुचिर’ रविवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जयपुर के प्रतिष्ठित पिंक सिटी प्रेस क्लब में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री श्यामराय भटनागर पत्रकारिता साहित्य शोध संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य कवि सम्मेलन में देशभर से आए नामचीन रचनाकार अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
सम्मेलन में इकराम राजस्थानी, बनज कुमार बनज, गोविंद भारद्वाज, ममता मंजुला, जुल्फिकार नसीराबादी सहित कई ख्यातिप्राप्त कवि कविता पाठ करेंगे।

कार्यक्रम की एक विशेष कड़ी में देश के प्रतिष्ठित पत्रकारों एवं साहित्यकारों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जिससे आयोजन की गरिमा और बढ़ेगी।
रुचिर विद्या साहित्य समिति, सोजत के अध्यक्ष एवं शिक्षाविद् बसंत लखावत ने बताया कि यह जानकारी जयपुर के लास्ट टर्मिनल मीडिया समूह के प्रमुख संपादक व कार्यक्रम संयोजक अशोक भटनागर के माध्यम से प्राप्त हुई है।
सोजत क्षेत्र के लिए यह गर्व का क्षण है कि स्थानीय प्रतिभा राष्ट्रीय मंच पर अपनी काव्य-प्रतिभा से साहित्य प्रेमियों को प्रभावित करने जा रही है।



