
अकरम खान की रिपोर्ट।
जोधपुर/सोजत। राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर दिलीप सिंह उदावत की विजय पर सोजत सिटी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में सोजत के अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने जोधपुर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की और उन्हें जीत की बधाई दी।
प्रतिनिधिमंडल ने जोधपुर लॉयर्स एसोसिएशन अध्यक्ष उदावत के निवास स्थान पर पहुंचकर साफा और माला पहनाकर उनका सम्मान किया।

इस अवसर पर सोजत सिटी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र कुमार चौधरी, अमीर खान सिलावट, कमलेश सांखला, मनोहर जी (दुर्गा मार्बल) तथा आत्माराम सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
भेंट के दौरान अधिवक्ताओं ने उदावत को अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
वहीं, दिलीप सिंह उदावत ने सभी आगंतुकों का आत्मीय स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।




