
अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। अयोध्या श्रीराम मंदिर के कोषाध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध कथा व्यास श्री गोविंदगिरी महाराज 12 से 18 जनवरी तक सोजत में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का वाचन करेंगे। यह भव्य आयोजन मेहन्दी नगरी सोजत स्थित श्री पूरणेश्वर धाम में आयोजित किया जा रहा है, जहां श्री गोविंदगिरी महाराज अपनी मधुर वाणी से श्रद्धालुओं को भक्ति व ज्ञान के अमृत रस का पान कराएंगे।

कथा आयोजन के शुभारंभ अवसर पर सोमवार को शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पुरुषों व महिलाओं ने भाग लेकर धर्मलाभ अर्जित किया। कलश यात्रा में 1111 महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण किए, जो श्रद्धा और आस्था का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे।

कलश यात्रा में घुड़सवार झांकियां, पुणे से आए कथक नृत्यकारों द्वारा प्रस्तुत शिवतांडव झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा में कथा के मुख्य सूत्रधार वचनाराम राठौड़ व उनकी धर्मपत्नी, कथा व्यास श्री गोविंदगिरी महाराज, सीरवी समाज के धर्मगुरु एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवान माधोसिंह जी, कथा आयोजक महेंद्र राठौड़ अपने मित्रगण व समाजबंधुओं के साथ शामिल हुए।

इसके साथ ही अखिल भारतीय घांची महासभा पूर्णेश्वर धाम के अध्यक्ष नैनाराम निकुंम, उपाध्यक्ष मदन पंवार एवं बाबूलाल पंवार, नगरपालिका अध्यक्ष मंजूजुगल किशोर निकुंम सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने यात्रा में सहभागिता निभाई।

कलश यात्रा पाली दरवाजा से रवाना होकर मुख्य बाजार व प्रमुख चौराहों से होती हुई कथा स्थल श्री पूरणेश्वर धाम पहुंची, जहां विधिवत विसर्जन किया गया। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया।

कलश यात्रा में घांची समाज के अध्यक्ष नरपतराज सोंलकी, मोहनलाल पंवार, गणपतलाल राठौड़, रामलाल निकुंम, सोनाराम परिहार, मोहनलाल सोंलकी, भगराम बोराणा,राघव,देवेन्द्र,पुजा, महेंद्र,पुजा,ओमप्रकाश, तिजाई बाई w/o वचनाराम राठौड़,संगीता w/o ओमप्रकाश,बाबु बाई,खेताराम सहित समाज के चौधरीगण एवं बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। वहीं धानमंडी क्षेत्र में सोजत किराणा एवं अनाज व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने भी पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का भावभीना स्वागत किया।
पूरे शहर में भक्तिमय वातावरण बना रहा और श्रीमद् भागवत कथा को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।







