सोजत

सोजत में 45 डिग्री तक झुका टेलीफोन का खंभा, किसी बड़े हादसे का बना कारण- प्रशासन को चेताने के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई, मोहल्लेवासियों में रोष।

वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।

सोजत। स्वामी विवेकानंद मार्ग पर लगा टेलीफोन का खंभा इन दिनों राहगीरों व मोहल्लेवासियों के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। किसी वाहन की टक्कर से यह खंभा जड़ों से पूरी तरह कट चुका है और अब लगभग 45 डिग्री तक झुक गया है, जो कभी भी गिरकर बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। खंभे के पास ही निकली बिजली की केबल भी हादसे की आशंका को और बढ़ा रही है।

स्थानीय नागरिकों और जागरूक सोजत प्रेस द्वारा इस खतरे की जानकारी दूरसंचार विभाग के अधिकारियों और उपखंड प्रशासन को कई बार दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री के दौरे को 11 दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है, जिसे लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

मोहल्लेवासियों का कहना है कि आजादी के 78 साल बाद भी ऐसा प्रशासनिक रवैया चिंताजनक है, जहां बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

इसको लेकर हितेंद्र व्यास, धर्मेंद्र व्यास, चंद्र मोहन ओझा, राजाराम, अर्जुन टांक, ओम प्रकाश, ललित कुमार, संजीव कुमार श्रीमाली सहित अन्य लोगों ने दूरसंचार विभाग और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि खंभे को तुरंत हटाकर राहगीरों और निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button