सोजत: विश्वास फाउंडेशन का एक दिवसीय नि:शुल्क साधना शिविर सम्पन्न,100 से अधिक साधक हुए ध्यान साधना में लीन।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजतसिटी। विश्वास मेडिटेशन सेंटर पाली के तत्वावधान मे सोजत नगर मे अति पौराणिक स्थान एवं तपोभूमि गुरु फूलनारायण आश्रम में रविवार प्रातः विश्वास मेडिटेशन सेंटर, पाली व सोजत के जुड़े साधकों ने एक दिवसीय ध्यान साधना शिविर में भाग लिया।

शिविर मे विश्वास मेडिसिन सेंटर पाली की प्रभारी ऋषि हरीश कुमार व्यास ने बताया कि ध्यान से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का सुखद अनुभव मिलता है। मेडिटेशन मन से परे की अवस्था उपलब्ध कराता है जहां सभी मनोरोग जैसे कि तनाव, चिंता, डिप्रेशन, अनिद्रा, हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग इत्यादि विदा होने लगते हैं। मेडिटेशन से बुद्धि प्रखर होती है एवं सभी मानवीय एवं दैवीय गुणों से भरपूर एक स्वस्थ पूर्ण, प्रेम पूर्ण, आनंदपूर्ण यथार्थ जीवन की आभा हाथ में लगती है|

उन्होंने बताया कि ध्यान एकमात्र मनुष्य का वास्तविक धर्म है। मेडिटेशन से एकाग्रता और स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है, साथ ही आचरण एवं कार्य व्यवहार में शुद्धता एवं कुशलता आती है।
विश्वास मेडिटेशन एक स्वत: सिद्ध महाविज्ञान है जो विश्वास इंटरनेशनल मिशन के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी की महान देन है। मेडिटेशन कोई शिक्षण प्रशिक्षण का विषय नहीं है और ना ही यह कोई धार्मिक पुस्तकों के पठन-पाठन या अध्ययन का विषय है। मेडिटेशन कोई व्यावसायिक प्रक्रिया नहीं है, यह खरीदी या बेची नहीं जाती अपितु गुरु अनुकम्पा के प्रसाद के रूप में उतरती है।
विश्वास मेडिटेशन भीतर की ध्यान धारा है जिसमें बाहर के किसी साधन या माध्यम के आवलंबन की आवश्यकता नहीं है| ध्यान मार्ग नहीं है, ध्यान सब साधनों का आधार है, ध्यान आत्मा है।
साधना शिविर में राकेश विश्वास, राजेश विश्वास, अशोक विश्वास, बृजमोहन विश्वास, साध्वी गीता विश्वास, साध्वी निकिता विश्वास, साध्वी मनीषा विश्वास, साध्वी सरला विश्वास, साध्वी कमला विश्वास,साध्वी मीनाक्षी, अरविंद द्विवेदी ओम नारायण पाराशर, सत्यवती पाराशर, प्रकाश खींची प्रवीण कुमार, विराट खीची सहित कई साधकों ने भाग लिया।



