सोजत
सोजत सिटी में बार एसोसिएशन की बैठक, 12 दिसंबर को होंगे कार्यकारिणी चुनाव-चुनाव अधिकारी हुए नियुक्त।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत सिटी। सोजत बार एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को न्यायालय परिसर स्थित पुस्तकालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में आगामी कार्यकारिणी चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
सर्वसम्मति से वरिष्ठ अधिवक्ता गजेन्द्र परिहार को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया, जबकि अधिवक्ता श्याम गहलोत व शरीफ मोहम्मद घोसी को सहायक चुनाव अधिकारी चुना गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यकारिणी के चुनाव 12 दिसंबर को संपन्न करवाए जाएंगे।
बैठक में सचिव कल्याणनाथ, संयुक्त सचिव वीरेन्द्र सिंह और कोषाध्यक्ष नीलम सोनी ने भी अपने विचार रखे।
चुनाव अधिकारी ने पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ चुनाव करवाने के लिए शीघ्र ही चुनाव कार्यक्रम व मतदाता सूची जारी करने की बात कही।
बैठक में बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।


